navratna irfc shares jump ahead of dividend record date do you hold this stock नवरत्न IRFC का शेयर डिविडेंड रिकॉर्ड डेट से पहले उछला, क्या आपके पास है यह स्टॉक?, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़navratna irfc shares jump ahead of dividend record date do you hold this stock

नवरत्न IRFC का शेयर डिविडेंड रिकॉर्ड डेट से पहले उछला, क्या आपके पास है यह स्टॉक?

  • IRFC Dividend Details: 17 मार्च को, नवरत्न PSU स्टॉक इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन (IRFC) के बोर्ड ने चालू वित्तीय वर्ष के लिए ₹10 फेस वैल्यू वाले प्रति इक्विटी शेयर पर ₹0.80 का दूसरा इंटरिम डिविडेंड देने की घोषणा की। आज इसका शेयर 2.26% से ज्यादा बढ़ गया

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानThu, 20 March 2025 12:24 PM
share Share
Follow Us on
नवरत्न IRFC का शेयर डिविडेंड रिकॉर्ड डेट से पहले उछला, क्या आपके पास है यह स्टॉक?

IRFC Dividend Details: नवरत्न PSU स्टॉक इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन (IRFC) का शेयर प्राइस गुरुवार को 2.26% से ज्यादा बढ़ गया, क्योंकि डिविडेंड रिकॉर्ड डेट नजदीक है। 20 मार्च को सुबह 9:30 बजे, NSE पर IRFC के शेयर ₹131.39 प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहे थे। आज सुबह 130.50 रुपये पर खुलने के बाद आईआरएफसी के शेयर 131.85 रुपये तक उछले। इसके बाद दोपहर सवा 12 बजे के करीब 0.56 पर्सेंट की तेजी के साथ 128.82 रुपये पर आ गए। पिछले 5 ट्रेडिंग सेशन में इस स्टॉक ने 8% से ज्यादा का उछाल देखा है।

IRFC के दूसरे इंटरिम डिविडेंड की डिटेल्स

17 मार्च को, IRFC के बोर्ड ने चालू वित्तीय वर्ष के लिए ₹10 फेस वैल्यू वाले प्रति इक्विटी शेयर पर ₹0.80 का दूसरा इंटरिम डिविडेंड देने की घोषणा की।

कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, "17 मार्च 2025 को हुई बोर्ड मीटिंग में, कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए प्रति शेयर ₹0.80 का दूसरा इंटरिम डिविडेंड देने का फैसला किया है।"

ये भी पढ़ें:नवरत्न का दर्जा मिलने के बाद इन दो रेलवे स्टॉक्स की क्या बदल गई चाल?

रिकॉर्ड डेट 21 मार्च 2025 को

कंपनी ने यह भी बताया कि डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 21 मार्च 2025 (शुक्रवार) तय किया गया है। कंपनी ने कहा, "10 मार्च 2025 के पत्र के अनुसार, दूसरे इंटरिम डिविडेंड के लिए शेयरधारकों की पात्रता तय करने का रिकॉर्ड डेट 21 मार्च 2025 (शुक्रवार) है।" डिविडेंड की घोषणा के 30 दिनों के भीतर शेयरधारकों को भुगतान किया जाएगा।

IRFC की डिविडेंड हिस्ट्री

यह राज्य के स्वामित्व वाली इस रेलवे फाइनेंस कंपनी का नौवां डिविडेंड भुगतान है। 2021 में लिस्टिंग के बाद से, IRFC ने केवल एक बार ₹1 या उससे ज्यादा का डिविडेंड दिया है, जो उसका लिस्टिंग के बाद पहला डिविडेंड था।

2022 से, IRFC ने पिछले पांच मौकों पर ₹0.8 और ₹0.7 प्रति शेयर के बीच डिविडेंड दिया है। अब तक, IRFC ने अपने शेयरधारकों को कुल ₹7.05 प्रति शेयर का डिविडेंड दिया है। IRFC के शेयर रिकॉर्ड डेट या उससे एक दिन पहले एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करेंगे।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।