what is the impact on irctc and irfc shares after getting Navratna status नवरत्न का दर्जा मिलने के बाद IRCTC और IRFC के शेयर पर क्या पड़ा असर?, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़what is the impact on irctc and irfc shares after getting Navratna status

नवरत्न का दर्जा मिलने के बाद IRCTC और IRFC के शेयर पर क्या पड़ा असर?

  • Navratna IRCTC, IRFC Share Price: लवे की दो कंपनियों को आईआरसीटीसी और आईआरएफसी को सरकार ने सोमवार को नवरत्न का दर्जा दिया। आज मार्केट खुलने के कुछ मिनट बाद IRFC तो तेजी की पटरी पर दौड़ पड़ा, लेकिन आईआरसीटीसी की गाड़ी गिरावट की पटरी पर ही दौड़ती रही।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानTue, 4 March 2025 09:44 AM
share Share
Follow Us on
नवरत्न का दर्जा मिलने के बाद IRCTC और IRFC के शेयर पर क्या पड़ा असर?

Navratna IRCTC, IRFC Share Price: रेलवे की दो कंपनियों को भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IRCTC) और इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन (IRFC) को सरकार ने सोमवार को नवरत्न केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम (सीपीएसई) का दर्जा देने को मंजूरी दी। इसके बावजूद आज शेयर मार्केट में दोनों स्टॉक कोई बहुत कमाल नहीं दिखा पा रहे। मार्केट खुलने के कुछ मिनट बाद IRFC तो तेजी की पटरी पर दौड़ पड़ा, लेकिन आईआरसीटीसी की गाड़ी गिरावट की पटरी पर ही दौड़ती रही।

IRCTC के शेयर आज पिछले बंद 676.60 रुपये की तुलना में नुकसान के साथ 674.95 रुपये पर खुले और 662.20 रुपये तक आ गए। साढ़े 9 बजे के करीब 0.76 पर्सेंट नीचे 671.45 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। उस समय एनएसई पर बेचने वालों की तुलना में खरीदने वाले अधिक थे। ऑर्डर बुक में 103418 शेयर सेल और 211738 शेयर बाय के लिए लगे थे।

दूसरी ओर IRFC की शुरुआत सुस्त रही, लेकिन खुलने के कुछ मिनट बाद इसने रफ्तार पकड़ ली। साढ़े नौ बजे के करीब यह रेलवे स्टॉक 1.39 पर्सेंट ऊपर 112.60 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। एनएसई पर ऑर्डर बुक में 20,43,258 शेयर खरीदारी के लिए और 15,09,227 शेयर बेचने के लिए लगे थे।

ये भी पढ़ें:क्यों नहीं संभल रहा बाजार, भारतीय शेयर मार्केट में गिरावट के पीछे 5 प्रमुख कारण
ये भी पढ़ें:Rail Vikas Nigam के शेयरों को लगा झटका, 2.73% गिर गया भाव

नवरत्न का दर्जा मिलने से क्या हैं लाभ

नवरत्न का दर्जा मिलना एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। यह विगत कुछ वर्षों में आतिथ्य, यात्रा और पर्यटन क्षेत्र में दोनों निगमों की परिचालन उत्कृष्टता का प्रमाण है। नवरत्न दर्जा मिलने से उपक्रमों को कई लाभ मिलते हैं। वह संयुक्त उद्यम, सहायक कंपनियां बना सकते हैं और प्रत्यक्ष सरकारी हस्तक्षेप की आवश्यकता के बिना विलय या अधिग्रहण कर सकते हैं।

1. परिचालन स्वतंत्रता वे स्वतंत्र व्यवसाय और निवेश निर्णय ले सकते हैं, जिससे वे निजी क्षेत्र की कंपनियों के साथ प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं।

2. वैश्विक विस्तार वे अंतरराष्ट्रीय बाजारों में प्रवेश कर सकते हैं, रणनीतिक गठबंधन बना सकते हैं और सख्त नौकरशाही बाधाओं के बिना वैश्विक स्तर पर विस्तार कर सकते हैं।

3. बेहतर बाजार स्थिति इन्हें वित्तीय रूप से स्थिर माना जाता है और वे निवेशकों का अधिक विश्वास आकर्षित करती हैं। मजबूत वित्तीय प्रदर्शन शेयरधारकों के लिए बेहतर रिटर्न प्राप्त करने में सक्षम बनाता है।

वैष्णव के कार्यकाल में इन्हें भी नवरत्न का दर्जा

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के कार्यकाल में आरवीएनएल (रेल विकास निगम लिमिटेड), इरकॉन (इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड), राइट्स लिमिटेड, रेलटेल कॉरपोरेशन, आईआरसीटीसी और आईआरएफसी को नवरत्न का दर्जा दिया गया है। आरवीएनएल को मई, 2023 में नवरत्न का दर्जा मिला, वहीं इरकॉन और राइट्स ने अक्टूबर 2023 में यह दर्जा हासिल किया। दूरसंचार बुनियादी ढांचा कंपनी रेलटेल को अगस्त, 2024 में नवरत्न का दर्जा दिया गया।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।