vedanta limited share falls more than 9 percent expert sets 450 rupee target price वेदांता लिमिटेड का शेयर 9% गिरा, एक्सपर्ट ने 450 रुपये का टारगेट प्राइस, क्या आपने लगाया है पैसा?, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़vedanta limited share falls more than 9 percent expert sets 450 rupee target price

वेदांता लिमिटेड का शेयर 9% गिरा, एक्सपर्ट ने 450 रुपये का टारगेट प्राइस, क्या आपने लगाया है पैसा?

  • Vedanta Limited: आज जिन दिग्गज कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली है। उसमें वेदांता लिमिटेड एक है। कंपनी के शेयरों का भाव करीब 9.40 प्रतिशत तक लुढ़क गया था। यह गिरावट तब देखने को मिली है जब बीते वित्त वर्ष के सभी चारों क्वार्टर में जिंक और एल्युमिनियम का रिकॉर्ड प्रोडक्शन हुआ है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 4 April 2025 03:24 PM
share Share
Follow Us on
वेदांता लिमिटेड का शेयर 9% गिरा, एक्सपर्ट ने 450 रुपये का टारगेट प्राइस, क्या आपने लगाया है पैसा?

Vedanta Limited: आज जिन दिग्गज कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली है। उसमें वेदांता लिमिटेड एक है। कंपनी के शेयरों का भाव करीब 9.40 प्रतिशत तक लुढ़क गया था। यह गिरावट तब देखने को मिली है जब बीते वित्त वर्ष के सभी चारों क्वार्टर में जिंक और एल्युमिनियम का रिकॉर्ड प्रोडक्शन हुआ है। वेदांता लिमिटेड के शेयरों में गिरावट के पीछे की वजह ओवरआल मार्केट का लुढ़कना है।

बीएसई में कंपनी के शेयर 435.65 रुपये के लेवल पर खुला था। कंपनी के शेयर दिन में 9.40 प्रतिशत की गिरावट के साथ 398.20 रुपये के लेवल पर पर पहुंच गया। बता दें, कंपनी का 52 वीक लो लेवल 301.70 रुपये है। कंपनी का 52 वीक हाई लेवल 527 रुपये है।

ये भी पढ़ें:बाजार में मचे हाहाकार के बीच इस बैंक के शेयरों को खरीद रहे है निवेशक

वेदांता का बिजनेस अपडेट रहा शानदार

कंपनी ने अपने बिजनेस अपडेट में कहा है कि एल्युमिनियम और जिंक प्रोडक्शन ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंचा। इसके अलावा आयरन ओर, स्टील, ऑयल एंड गैस और पावर सेल्स में तेज ग्रोथ देखने को मिला है। हालांकि, चौथी तिमाही में यह एक प्रतिशत बढ़ा है। एल्युमिनियम का वार्षिक प्रोडक्शन सालाना आधार पर 2 प्रतिशत के इजाफे के साथ 2,421 kt रहा। वहीं, जिंक का प्रोडक्शन 1095 kt रहा है।

कंपनी के शेयरों के प्रदर्शन को लेकर क्या है एक्सपर्ट्स की राय?

Hensex Securities के एवीपी रिसर्च महेश एम ओझा कहते हैं, “टेक्निकल चार्ट पर यह स्टॉक 450 रुपये तक पहुंचता हुआ दिखाई दे रहा है। वेदांता लिमिटेड का सपोर्ट 400 रुपये से 390 रुपये प्रति शेयर है। इस स्टॉक का शॉर्ट टर्म टारगेट प्राइस 450 रुपये है। वहीं, स्टॉप लॉस 388 रुपये के लेवल है।”

पिछले कुछ महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली है। 6 महीने में यह स्टॉक 21 प्रतिशत टूटा है। वहीं, एक साल में कंपनी के शेयरों का भाव 29 प्रतिशत बढ़ा है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट्स के विचार निजी हैं। लाइव हिन्दुस्तान इस आधार पर शेयरों को खरीदने और बेचने की सलाह नहीं देता है।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।