पहली बार बोनस शेयर देने जा रही यह कंपनी, राधाकिशन दमानी के पास हैं 5000000 से ज्यादा शेयर
- वीएसटी इंडस्ट्रीज निवेशकों को पहला बोनस शेयर देने की तैयारी में है। वीएसटी इंडस्ट्रीज के शेयर शुक्रवार को 17 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 4850 रुपये पर पहुंच गए हैं।

वीएसटी इंडस्ट्रीज के शेयरों में जबरदस्त तेजी आई है। वीएसटी इंडस्ट्रीज के शेयर शुक्रवार को 17 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 4850 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर अपने 52 हफ्ते के नए हाई पर हैं। कंपनी के शेयरों में यह तूफानी तेजी एक बड़े ऐलान के बाद आई है। वीएसटी इंडस्ट्रीज ने अपनी आगामी बोर्ड मीटिंग में बोनस शेयर जारी करने से जुड़े प्लान की घोषणा की है। दिग्गज निवेशक राधाकिशन दमानी ने वीएसटी इंडस्ट्रीज पर बड़ा दांव लगा रखा है। दमानी और उनकी इनवेस्टमेंट फर्मों के पास वीएसटी इंडस्ट्रीज के 5000000 से ज्यादा शेयर हैं।
25 जुलाई की मीटिंग में बोनस शेयर जारी करने का फैसला
वीएसटी इंडस्ट्रीज (VST Industries) का बोर्ड 25 जुलाई 2024 को होने वाली मीटिंग में बोनस शेयर इश्यू करने पर विचार करेगा। अगर बोनस शेयर जारी करने की मंजूरी मिलती है तो यह पहला मौका होगा जब वीएसटी इंडस्ट्रीज अपने निवेशकों को बोनस शेयर देगी। वीएसटी इंडस्ट्रीज ने कभी अपने शेयरों का बंटवारा (स्टॉक स्प्लिट) नहीं किया है। वीएसटी इंडस्ट्रीज साल 2020 से अपने निवेशकों को हर शेयर पर 100 रुपये से अधिक का डिविडेंड दे रही है।
राधाकिशन दमानी के पास हैं 5000000 से ज्यादा शेयर
दिग्गज इनवेस्टर राधाकिशन दमानी और उनकी इनवेस्टमेंट फर्मों के पास वीएसटी इंडस्ट्रीज के 5000000 से ज्यादा शेयर हैं। दमानी के पर्सनल पोर्टफोलियो में वीएसटी इंडस्ट्रीज के 535185 शेयर हैं। वहीं, दमानी की इनवेस्टमेंट फर्म ब्राइट स्टार इनवेस्टमेंट्स और डेराइव ट्रेडिंग एंड रिजॉर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड की वीएसटी इंडस्ट्रीज में क्रमश: 25.95 पर्सेंट और 5.24 पर्सेंट हिस्सेदारी है। ब्राइट स्टार इनवेस्टमेंट्स के पास वीएसटी इंडस्ट्रीज के 4007118 शेयर हैं। जबकि डेराइव ट्रेडिंग एंड रिजॉर्ट्स के पास वीएसटी इंडस्ट्रीज के 809602 शेयर हैं। दमानी और उनकी इनवेस्टमेंट फर्मों के पास वीएसटी इंडस्ट्रीज के टोटल 5,351,905 शेयर हैं।
एक साल में 35% चढ़े हैं कंपनी के शेयर
वीएसटी इंडस्ट्रीज के शेयर पिछले एक साल में 35 पर्सेंट चढ़े हैं। कंपनी के शेयर 19 जुलाई 2023 को 3597.05 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 19 जुलाई 2024 को 4850 रुपये पर पहुंच गए हैं। इस साल अब तक वीएसटी इंडस्ट्रीज के शेयरों में 43 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 3159.90 रुपये है।