where will the banks remain closed from today till 31 march there is no holiday in this state on eid आज से 31 मार्च तक कहां-कहां बंद रहेंगे बैंक, ईद के दिन इस राज्य में नहीं है छुट्टी, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़where will the banks remain closed from today till 31 march there is no holiday in this state on eid

आज से 31 मार्च तक कहां-कहां बंद रहेंगे बैंक, ईद के दिन इस राज्य में नहीं है छुट्टी

  • Bank holidays march: जम्मू-कश्मीर में तो 27 से 31 मार्च तक लगातार छुट्टियां हैं, लेकिन बाकी राज्यों में ईद की छुट्टी सोमवार (31 मार्च) को ही है। ध्यान रखें, 29 मार्च (शनिवार) को कोई छुट्टी नहीं है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानThu, 27 March 2025 10:40 AM
share Share
Follow Us on
आज से 31 मार्च तक कहां-कहां बंद रहेंगे बैंक, ईद के दिन इस राज्य में नहीं है छुट्टी

Bank holidays march: जम्मू-कश्मीर में इस हफ्ते बैंकों को लंबी छुट्टियां मिल सकती हैं। गुरुवार, 27 मार्च को शब-ए-कद्र और शुक्रवार, 28 मार्च को जुमात-उल-विदा की वजह से बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा, 30 मार्च (रविवार) को तो पूरे देश में रेगुलर छुट्टी होगी। फिर 31 मार्च सोमवार को ईद-उल-फितर यानी रमजान ईद की वजह से ज्यादातर राज्यों में बैंक बंद होंगे। आरबीआई की बैंक हॉलीडे लिस्ट के मुताबिक ईद के दिन मिजोरम और हिमाचल प्रदेश में बैंकों में छुट्टी नहीं है। यानी इस दिन यहां बैंक खुले रहेंगे।

क्या इस शनिवार बैंक बंद रहेंगे?

जम्मू-कश्मीर में तो 27 से 31 मार्च तक लगातार छुट्टियां हैं, लेकिन बाकी राज्यों में ईद की छुट्टी सोमवार (31 मार्च) को ही है। ध्यान रखें, 29 मार्च (शनिवार) को कोई छुट्टी नहीं है, क्योंकि ये महीने का पांचवा शनिवार है। भारत में ज्यादातर बैंक (SBI समेत) सिर्फ दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं।

ये भी पढ़ें:अगर आप यूपीआई के जरिए ट्रांजैक्शन करते हैं तो आपको यह जानना जरूरी है

छुट्टियों में ATM, ऑनलाइन बैंकिंग चलेगी

ATM से पैसे निकालना, मोबाइल बैंकिंग, या ऑनलाइन पेमेंट जैसे काम छुट्टियों में भी कर सकते हैं( बस अगर बैंक ने पहले से कोई नोटिफिकेशन दिया हो (जैसे मेन्टेनेंस का समय) तो दिक्कत हो सकती है। लेकिन चेक या ड्राफ्ट जैसे काम नहीं होंगे, क्योंकि ये "निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट" के तहत आते हैं।

हर राज्य की अपनी अलग छुट्टियां

बता दें भारत में हर राज्य की अपनी अलग छुट्टियां होती हैं (त्योहार, स्थानीय इवेंट्स के हिसाब से)। RBI हर साल छुट्टियों की लिस्ट जारी करता है, लेकिन 2025 की छुट्टियों के लिए अभी अपडेटेड जानकारी चेक करें। तो प्लान बनाते वक्त इन छुट्टियों का ख्याल रखें और ऑनलाइन सुविधाओं का फायदा उठाएं।

छुट्टियों की पक्की जानकारी के लिए अपने लोकल बैंक ब्रांच से पूछ लें। जरूरी कामों के लिए पहले से पैसे का इंतजाम कर लें, खासकर अगर आप जम्मू-कश्मीर में रहते हैं, क्योंकि वहां 4 दिन लगातार बैंक बंद रहेंगे।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।