If you transact through Paytm Google Pay PhonePe UPI then you must know this अगर आप यूपीआई के जरिए ट्रांजैक्शन करते हैं तो आपको यह जानना जरूरी है, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़If you transact through Paytm Google Pay PhonePe UPI then you must know this

अगर आप यूपीआई के जरिए ट्रांजैक्शन करते हैं तो आपको यह जानना जरूरी है

  • UPI Rules Change from 1 April: UPI ट्रांजैक्शन को सुरक्षित और बेहतर बनाने के लिए नए नियम 1 अप्रैल 2025 से लागू होंगे। यह बदलाव UPI को और सुरक्षित बनाने और गलत लेनदेन रोकने के लिए किए गए हैं।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानThu, 27 March 2025 06:27 AM
share Share
Follow Us on
अगर आप यूपीआई के जरिए ट्रांजैक्शन करते हैं तो आपको यह जानना जरूरी है

भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने UPI ट्रांजैक्शन को सुरक्षित और बेहतर बनाने के लिए नए नियम बनाए हैं, जो 1 अप्रैल 2025 से लागू होंगे। यह बदलाव UPI को और सुरक्षित बनाने और गलत लेनदेन रोकने के लिए किए गए हैं। एक अप्रैल 2025 से ऐसे Paytm, Google Pay, PhonePe और बैंक खाते बंद होने जा रहे हैं, जिनसे लिंक्ड मोबाइल नंबर इनएक्टिव हैं। वहीं, भारत इंटरफेस फॉर मनी यानी भीम ऐप का अप्रैल में अपना अपग्रेड संस्करण उतारने जा रहा है। भीम 3.0 के साथ आपको पांच नई सुविधाओं का फायदा मिलेगा।

क्या होगा बदलाव

1. मोबाइल नंबर की जांच

बैंकों और Paytm, Google Pay, PhonePe जैसे ऐप्स को अब हर हफ्ते "मोबाइल नंबर रद्द करने की सूची" (MNRL/DIP) को अपडेट करना होगा। इससे पुराने या किसी और को दिए गए नंबरों से जुड़ी गलतियां कम होंगी।

- अगर कोई मोबाइल नंबर 3 महीने तक इस्तेमाल नहीं होता (कॉल, मैसेज या डेटा नहीं चलता), तो टेलीकॉम कंपनियां उसे किसी और को दे देती हैं। ऐसे नंबरों से जुड़े UPI आईडी बंद कर दिए जाएंगे।

- यूजर्स को अपने बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को एक्टिव रखना जरूरी होगा।

ये भी पढ़ें:अचानक डाउन हुईं UPI सेवाएं अब सामान्य, ऑनलाइन पेमेंट नहीं कर पा रहे थे यूजर्स

2. "कलेक्ट पेमेंट" पर रोक: UPI पर कलेक्ट पेमेंट (पैसे मांगने वाला रिक्वेस्ट भेजना) की सुविधा अब सिर्फ बड़े और वेरिफाइड व्यापारियों के लिए रहेगी। आम लोगों के बीच कलेक्ट पेमेंट की लिमिट ₹2,000 प्रति ट्रांजैक्शन कर दी गई है। यह कदम फ्रॉड कम करने के लिए उठाया गया है।

इन बातों का ध्यान रखें

- अगर आपका मोबाइल नंबर बदल गया है या लंबे समय से इस्तेमाल नहीं हुआ है, तो जल्दी से बैंक और UPI ऐप्स में अपडेट करें।

- ₹2,000 से अधिक का पेमेंट करने के लिए कलेक्ट रिक्वेस्ट का इस्तेमाल नहीं कर पाएँगे। इसकी जगह सीधे पेमेंट करें या मर्चेंट को पे करें।

भीम ऐप में अप्रैल से जुड़ेगी नई सुविधाएं

भारत इंटरफेस फॉर मनी यानी भीम ऐप का अप्रैल में अपना अपग्रेड संस्करण उतारने जा रहा है। भीम 3.0 के साथ आपको पांच नई सुविधाओं का फायदा मिलेगा। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) के पूर्ण नियंत्रण वाली एनपीसीआई भीम सर्विसेस ने मगंलवार को भीम यूपीआई का नया अपग्रेड लॉन्च कर दिया है।

भीम 3.0 देश की 15 से ज्यादा भाषाओं में उपलब्ध होगा। गौरतलब है कि भीम ऐप 22.6 करोड़ ऐन्ड्रॉयड फोन और 88 लाख आईओएस प्लेटफॉर्म पर काम कर रहा है। देश में इस समय यूपीआई इस्तेमाल करने वालों की संख्या लगभग 30-40 करोड़ है।

भीम ऐप के तीसरे संस्करण में भुगतान का प्रबंधन करने के लिए फैमिली मोड, कमजोर इंटरनेट वाले इलाकों में भी काम करने की क्षमता और अधिक सहज यूजर इंटरफेस (यूआई) जैसी खूबियां हैं। यह ऐप्लिकेशन उपयोगकर्ताओं को एक नया अनुभव देगा।

यही नहीं, भीम 3.0 के साथ आप डैशबोर्ड पर जाकर अपने मासिक खर्च की भी निगरानी कर सकते हैं, जिससे ये पता लगाने में काफी आसानी होगी कि आप कहां, कितना खर्च कर रहे हैं। यह ऐप आपके द्वारा किए गए सभी खर्चों को अलग-अलग श्रेणी में बांट देगा।

भीम 3.0 के साथ ही व्यापारियों के लिए भीम वेगा लॉन्च किया गया है। इसकी मदद से व्यापारी ऐप में रहते हुए ही पेमेंट कर सकेंगे और उन्हें किसी दूसरे ऐप में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। एनपीसीआई के मुताबिक, भीम में किए गए इन सभी बदलावों को धीरे-धीरे सभी प्लेटफॉर्म पर लाया जाएगा।

कंपनी ने ‘भीम विश्वास’ योजना भी पेश की है। इसे शुरू करने पर फिलहाल विचार चल रहा है। भीम ने भविष्य में आने वाली अपनी इस योजना के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, कर्नाटक बैंक और यूनियन बैंक के साथ साझेदारी की है।

परिवार के सदस्यों को भी जोड़ सकेंगे

भीम 3.0 के साथ उपयोगकर्ता अपने यूपीआई खाते में परिवार के सदस्यों को भी जोड़ सकेंगे और सभी लोगों के खर्च पर भी निगरानी रख सकेंगे। इसके अलावा, परिवार के सभी सदस्यों को कोई खास भुगतान की जिम्मेदारी भी सौंप सकेंगे। भीम के नए अपग्रेड के साथ आप पूरे परिवार के यूपीआई लेनदेन पर नजर रख सकते हैं। अपग्रेड ऐप आपको निकट भविष्य के सभी बकाया बिलों के भुगतान की अग्रिम जानकारी देगा, ताकि किसी भी तरह के बिल के भुगतान में देरी न हो। इसके अलावा, यूपीआई लाइट मे राशि कम होने पर भी ये आपको सूचना मुहैया कराएगा।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।