Bihar ITICAT 2025: बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज, फौरन करें अप्लाई
BCECEB Bihar ITI Admission 2025: बिहार के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में दाखिले के लिए बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीईबी) की ओर से आवेदन प्रक्रिया आज 25 अप्रैल को बंद कर दी जाएगी।

BCECEB Bihar ITI Admission 2025 Apply Online: बिहार के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में दाखिले के लिए बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीईबी) की ओर से आवेदन प्रक्रिया आज 25 अप्रैल को बंद कर दी जाएगी। आईटीआई में दाखिले के इच्छुक अभ्यर्थी बीसीईसीई की वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार कल 26 अप्रैल 2025 तक आवेदन फॉर्म की फीस ऑनलाइन माध्यम से जमा कर सकते हैं।
आवेदन फॉर्म में 27 से 28 अप्रैल 2025 तक सुधार कर सकते हैं। एडमिट कार्ड 9 मई 2025 को जारी होने की संभावना है। प्रवेश परीक्षा (आईटीआई कैट) 17 मई 2025 को संभावित है।
महत्वपूर्ण तारीखें-
1. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 17 अप्रैल 2025
2. ऑनलाइन एप्लीकेशन फीस जमा करने की अंतिम तिथि- 25 अप्रैल 2025
3. आवेदन फॉर्म में संशोधन करने की तिथि- 27 से 28 अप्रैल 2025
4. एडमिट कार्ड उपलब्ध होने की तिथि- 9 मई 2025
5. परीक्षा की संभावित तिथि- 17 मई 2025
आवेदन शुल्क-
सामान्य कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए 750 रुपये तथा एससी, एसटी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 100 रुपये तथा दिव्यांग कैटेगरी छात्रों को 430 रुपये फीस जमा करनी होगी। उम्मीदवार 18 अप्रैल 2025 तक ऑनलाइन माध्यम से एप्लीकेशन फीस का भुगतान कर सकते हैं।
Bihar ITICAT 2025 Registration: बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए कैंडिडेट कैसे अप्लाई करें-
1. सबसे पहले कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाना होगा।
2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा।
3. अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
4. इसके बाद आपको लॉग इन कर एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा।
5. अब आप एप्लीकेशन फॉर्म को चेक कीजिए और इसके बाद अपनी फीस जमा कीजिए।
6. इसके बाद आप एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर लीजिए और भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लीजिए।