Campus Placement : DU SRCC student got record highest salary package Rs 36 Lakh 240 job offers Campus Placement : DU के इस कॉलेज में छात्र को रिकॉर्ड 36 लाख का पैकेज, जानें औसत सैलरी, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़Campus Placement : DU SRCC student got record highest salary package Rs 36 Lakh 240 job offers

Campus Placement : DU के इस कॉलेज में छात्र को रिकॉर्ड 36 लाख का पैकेज, जानें औसत सैलरी

  • DU Campus Placement : डीयू के मशहूर एसआरसीसी कॉलेज के प्लेसमेंट सेल ने बताया कि छात्रों को 240 से अधिक जॉब के ऑफर मिले हैं। इसमें बेस्ट सैलरी पैकेज ऑफर 36 लाख रुपये प्रति वर्ष (एलपीए) का रहा जो कि एक रिकॉर्ड है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 27 Feb 2025 03:44 PM
share Share
Follow Us on
Campus Placement : DU के इस कॉलेज में छात्र को रिकॉर्ड 36 लाख का पैकेज, जानें औसत सैलरी

DU Campus Placement : दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (एसआरसीसी) ने बुधवार को अपने प्लेसमेंट सीजन 2024-25 के पहले चरण की डिटेल्स जारी कर दी। कॉलेज के प्लेसमेंट सेल ने बताया कि छात्रों को 240 से अधिक जॉब के ऑफर मिले हैं। इसमें बेस्ट सैलरी पैकेज ऑफर 36 लाख रुपये प्रति वर्ष (एलपीए) का रहा जो कि एक रिकॉर्ड है। रिक्रूटमेंट सीजन 2024-25 के पहले चरण की ग्रोस प्लेसमेंट वेल्यू 32.12 करोड़ रुपये रही। औसत वेतन 13.17 लाख रुपये प्रति वर्ष रहा। डीयू के कॉलेज ने दावा किया है उसने पहले से तय बेंचमार्क को पार कर लिया है।

इसके अलावा इंटर्नशिप के लिए सबसे बेहतर स्टाइपेंड 2.2 लाख रुपये प्रति माह का रहा। औसत स्टाइपेंड 67,000 रुपये प्रति माह था।

एसआरसीसी में 10 से अधिक अलग-अलग क्षेत्रों के नियोक्ताओं ने छात्रों को अवसर दिए। इन क्षेत्रों में कंसल्टिंग, फाइनेंस, इन्वेस्टमेंट बैंकिंग, एफएमसीजी और ई-कॉमर्स शामिल हैं। मैकिन्से एंड कंपनी, बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप, ब्लैकस्टोन, नोमुरा, डी.ई. शॉ, अल्वारेज एंड मार्सल, एफटीआई कंसल्टिंग, एक्सेंचर स्ट्रैटेजी, बार्कलेज, केपलर कैनन, नेशनल इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (एनआईआईएफएल) और मीशो जैसी मशहूर कंपनियों ने प्लेसमेंट सीजन 2024-25 के पहले चरण में भाग लिया है।

एसआरसीसी कॉलेज प्रिंसिपल प्रोफेसर सिमरित कौर ने कहा, 'अपनी मेहनत और लगन के दम पर कॉलेज की प्लेसमेंट सेल अनगिनत सफल प्लेसमेंट, इंटर्नशिप, वर्कशॉप, सेमिनार, कॉर्पोरेट जुड़ाव सत्र और सहकर्मी से सहकर्मी सीखने की पहल की सुविधा प्रदान की है, जिससे प्रतिष्ठित संगठनों के साथ स्थायी संबंध विकसित हुए हैं, साथ ही उद्योग-तैयार स्नातकों का एक समूह तैयार हुआ है जो अपने-अपने क्षेत्रों में सार्थक प्रभाव डालने के लिए तैयार हैं।,"'

ये भी पढ़ें:आईआईटी बीएचयू के छात्र को 2.20 करोड़ का पैकेज, 11 छात्रों को एक करोड़ से ज्यादा
ये भी पढ़ें:IIT ने तोड़ा प्लेसमेंट रिकॉर्ड, 2.20 करोड़ बेस्ट पैकेज, जानें क्या रही औसत सैलरी

बयान में कहा गया है, "एसआरसीसी ने बड़ी कंपनियों की ओर से दिए गए इंटर्नशिप अवसरों में इजाफा देखा है। इन इंटर्नशिप ऑफरों की संख्या में 59 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

एसआरसीसी दिल्ली विश्वविद्यालय का एक प्रतिष्ठित कॉलेज है। यह मुख्य रूप से कॉमर्स शिक्षा के लिए जाना जाता है।