ICSE 10th, 12th Result 2025 expected Soon know how to download scorecard from official website cisce org ICSE 10th, 12th Result 2025: आईसीएसई 10वीं 12वीं रिजल्ट का इंतजार, जानें कैसे कर सकेंगे चेक, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़ICSE 10th, 12th Result 2025 expected Soon know how to download scorecard from official website cisce org

ICSE 10th, 12th Result 2025: आईसीएसई 10वीं 12वीं रिजल्ट का इंतजार, जानें कैसे कर सकेंगे चेक

  • ICSE 10th, 12th Result 2025: आईसीएसई 10वीं और 12वीं बोरड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को नतीजों का इंतजार है। जानें नतीजे जारी होने के बाद स्कोरकार्ड कैसे देख पाएंगे-

Saumya Tiwari लाइव हिन्दुस्तानMon, 21 April 2025 08:00 AM
share Share
Follow Us on
ICSE 10th, 12th Result 2025: आईसीएसई 10वीं 12वीं रिजल्ट का इंतजार, जानें कैसे कर सकेंगे चेक

ICSE 10th, 12th Board Result 2025: द काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) के 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का इंतजार लाखों छात्र-छात्राओं को है। इस साल आईसीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा 18 फरवरी से 27 मार्च के बीच आयोजित की गई थीं, जबकि 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 13 फरवरी से 5 अप्रैल 2025 के बीच आयोजित की गईं। आईसीएसई की ओर से 10वीं, 12वीं रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जारी किया जाएगा। जानें रिजल्ट जारी होने के बाद इसे कैसे चेक कर सकते हैं-

ICSE Board Result 2025: ऐसे कर सकते हैं चेक

1. रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाएं।

2. इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध ICSE Boar Exam Reaults 2025 पर क्लिक करें।

3. मांगी गई जरूरी जानकारी जैसे कोर्स कोड, रोल नंबर व कैप्चा कोड आदि भरकर सबमिट करें।

4. आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।

5. भविष्य की जरूरत के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।

ये भी पढ़ें:एनआईटी पटना में कई पदों पर निकली भर्ती, बिना लिखित परीक्षा होगा चयन

पिछले तीन सालों में कब-कब जारी हुआ रिजल्ट- साल 2024 में 06 मई को आईसीएसई 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं का रिजल्ट जारी हुआ था। साल 2023 में 14 मई को 10वीं और 12वीं रिजल्ट की घोषणा की गई थी। साल 2022 में 17 जुलाई को आईसीएसई 10वीं और 12वीं रिजल्ट जारी हुआ था।

पासिंग मार्क्स- आईसीएसई कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा पास करने के लिए, छात्रों को हर विषय और कुल मिलाकर कम से कम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे। आईएससी कक्षा 12वीं के छात्रों को हर विषय में और कुल मिलाकर कम से कम 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे। जिन छात्रों को इतने पासिंग मार्क्स नहीं आएंगे उन्हें कम्पार्टमेंट परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा। इस परीक्षा में जो छात्र पासिंग मार्क्स नहीं पा सकेंगे, उन्हें अगले साल यानी 2026 में फिर से परीक्षा देनी होगी।