India Post GDS Result 2024: सभी सर्कलों का रिजल्ट indiapostgdsonline.gov.in पर जारी, दो राज्य लिस्ट में नहीं
- India Post GDS Result 2024 : इंडिया पोस्ट ने सभी सर्कलों के रिजल्ट जारी कर दिया है लिस्ट में हरियाणा और जम्मू कश्मीर शामिल नहीं है। रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को indiapostgdsonline.gov.in पर जाना होगा।

India Post GDS Result 2024: इंडिया पोस्ट ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है।इंडिया पोस्ट ने सभी सर्कलों के रिजल्ट जारी कर दिया है लेकिन लिस्ट में हरियाणा और जम्मू कश्मीर शामिल नहीं है। इंडिया पोस्ट ने सबसे पहले इन सर्कल आंध्र प्रदेश, असम, दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, ओडिशा, पंजाब, तमिलनाडु, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल सर्कल का रिजल्ट जारी किया था। रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाना होगा। इसके अलावा मेरिट लिस्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार दूसरी वेबसाइट indiapostgdsonline.cept.gov.in पर भी जा सकते हैं।
अभी हाल ही में चुनावों की घोषणा के बाद हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में आदर्श आचार संहिता के कारण ग्रामीण डाक सेवक रिजल्ट 2024 को जारी नहीं किया गया है। इन दोनों राज्यों में रिजल्ट चुनावों के बाद जारी होने की संभावना है।
उम्मीदवार इंडिया पोस्ट ग्रामीण डाक सेवक (GDS) का रिजल्ट कैसे चेक करें-
1. सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट indiapostgdsonline.cept.gov.in या फिर indiapostgdsonline.gov.in पर जाना होगा।
2. इसके बाद आपको अपना सर्कल सिलेक्ट करना होगा।
3. अब आपकी स्क्रीन पर मेरिट लिस्ट ओपन हो जाएगी।
4. अब आप को मेरिट लिस्ट को डाउनलोड करना होगा।
5. भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लीजिए।
मेरिट लिस्ट आने के बाद उम्मीदवारों का वेरिफिकेशन होगा, जिसमें उम्मीदवारों के डॉक्यूमेंट्स चेक किए जाएंगे। आपको बता दें कि इस भर्ती के लिए कोई एग्जाम नहीं हुआ था, सिर्फ आवेदन किए गए थे। अब आवेदन के बाद 10वीं के मार्क्स को देखकर मेरिट लिस्ट बनी है और उम्मीदवारों को शार्टलिस्ट किया गया है।