Know about career after 12th arts ssc chsl sarkari naukari आर्ट्स में 10+2 के बाद कैसे बनाएं करियर, कैसे मिलेगी सरकारी नौकरी, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़Know about career after 12th arts ssc chsl sarkari naukari

आर्ट्स में 10+2 के बाद कैसे बनाएं करियर, कैसे मिलेगी सरकारी नौकरी

वैसे तो कई ऐसी सरकारी नियुक्तियां निकलती हैं, जिनमें 10+2 के बाद स्टूडेंट्स आवेदन कर सकते हैं, परंतु लोकप्रियता के आधार पर आपको मैं दो प्रमुख विकल्पों की सलाह दे सकता हूं।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 6 March 2025 07:27 AM
share Share
Follow Us on
आर्ट्स  में 10+2 के बाद कैसे बनाएं करियर, कैसे मिलेगी सरकारी नौकरी

आर्ट्स 10+2 के बाद किसी सरकारी नौकरी में जाना चाहता हूं। कृपया विकल्पों की जानकारी दें। हरीश प्रसाद

वैसे तो कई ऐसी सरकारी नियुक्तियां निकलती हैं, जिनमें 10+2 के बाद स्टूडेंट्स आवेदन कर सकते हैं, परंतु लोकप्रियता के आधार पर आपको मैं दो प्रमुख विकल्पों की सलाह दे सकता हूं। पहला, भारत सरकार द्वारा सीएचएसएल यानी कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल परीक्षा के अंतर्गत उन आवेदकों की नियुक्ति की जाती है, जिन्होंने किसी भी विषय में 10+2 किया है। इस परीक्षा के उपरांत चयनित आवेदकों की नियुक्ति लोअर डिविजन क्लर्क, जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट, डेटा एंट्री ऑपरेटर जैसे पदों पर होती है। इस परीक्षा का संचालन एसएससी यानी स्टाफ सेलेक्शन कमीशन करता है। आवेदन प्रक्रिया मई में प्रारंभ होती है, जिसके उपरांत जुलाई या अगस्त माह में परीक्षा आयोजित की जाती है। विशेष जानकारी के लिए कमीशन की वेबसाइट ssc.nic.in को खंगालें। दूसरा, 10+2 आर्ट्स उत्तीर्ण छात्रों के लिए एनडीए यानी नेशनल डिफेंस अकादमी के अंतर्गत इंडियन आर्मी में ऑफिसर के तौर पर नियुक्ति एक बड़ा करियर विकल्प है। यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन यानी यूपीएससी द्वारा साल में दो बार एनडीए परीक्षा आयोजित की जाती है। पहली परीक्षा के लिए आवेदन दिसंबर में स्वीकार किया जाता है, जनवरी में परीक्षा होती है, वहीं मई में आवेदन स्वीकार करने के बाद जून में एनडीए की दूसरी परीक्षा होती है। जानकारी के लिए यूपीएससी की वेबसाइट upsc.gov.in पर एग्जाम कैलेंडर पर नजर बनाए रखें।

● लाइब्रेरी साइंस में पाठ्यक्रम व रोजगार अवसरों की जानकारी दें।

नटवर कुमार सिंह

यूजीसी एवं सीबीएसई सहित लगभग सभी उच्च शिक्षा शैक्षणिक बोर्ड व निकायों के नियमानुसार देश के विश्वविद्यालयों एवं स्कूलों में आवश्यक शैक्षणिक योग्यता वाले पूर्ण कालिक लाइब्रेरियन अनिवार्य हैं। यह नियुक्ति छात्रों की संख्या एवं संस्थान के इंफ्रास्ट्रक्चर के आधार पर तय की जाती है। इसके लिए आप स्नातक के बाद दो कोर्स कर सकते हैं-पहला, एक वर्षीय बैचलर इन लाइब्रेरी एंड इन्फॉर्मेशन साइंस यानी बीएलआईएससी और उसके बाद, एक वर्षीय मास्टर इन लाइब्रेरी एंड इन्फॉर्मेशन साइंस यानी एमएलआईएससी। प्रयास करें कि उपरोक्त पाठ्यक्रम रेगुलर हों और आपको काफी हद तक प्रैक्टिकल सीखने का अवसर मिले। यदि आसपास ऐसी सुविधा नहीं है, तो इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी यानी इग्नू अच्छा विकल्प है। गूगल में जाकर इग्नू की वेबसाइट से जानकारी लें।