Police SI Exam: Police Sub Inspector Recruitment Exam may be postponed due to UPSC Mains Police SI Exam : यूपीएससी मेन्स के चलते टल सकती है पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा, जानें क्या बोले मंत्री, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़Police SI Exam: Police Sub Inspector Recruitment Exam may be postponed due to UPSC Mains

Police SI Exam : यूपीएससी मेन्स के चलते टल सकती है पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा, जानें क्या बोले मंत्री

  • कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने शुक्रवार को कहा कि वह 22 सितंबर को होने वाली यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा और पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा की तारीख एक साथ पड़ने के संबंध में संबंधित अधिकारियों से जानकारी मांगेंगे।

Pankaj Vijay भाषाSat, 31 Aug 2024 05:15 PM
share Share
Follow Us on
Police SI Exam : यूपीएससी मेन्स के चलते टल सकती है पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा, जानें क्या बोले मंत्री

कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने शुक्रवार को कहा कि वह 22 सितंबर को होने वाली यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा और पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा की तारीख एक साथ पड़ने के संबंध में संबंधित अधिकारियों से जानकारी मांगेंगे। उन्होंने बेंगलुरु में कहा कि राज्य सरकार ने संघ लोक सेवा आयोग से पहले पीएसआई परीक्षा की तिथि घोषित कर दी थी, लेकिन इस बिंदु पर विचार किया जाएगा।

परमेश्वर ने कहा, 'हम देखेंगे। हम इसकी समीक्षा करेंगे। हमने पहले ही तिथि घोषित कर दी है। अगर कोई संभावना है या अगर हमें (उम्मीदवारों से) और ज्ञापन मिलता है, तो हम इस पर (पीएसआई परीक्षा स्थगित करने पर) विचार कर सकते हैं।'

मंत्री ने आगे कहा कि अन्य परीक्षाओं के साथ तिथियों के टकराव का बहाना बनाकर परीक्षाओं को हमेशा स्थगित नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा, 'सब कुछ बहुत सुचारू रूप से चल रहा था। जब पहले मैं गृह मंत्री था, तो हजारों लोगों की बिना किसी बाधा के (पुलिस विभाग में) भर्ती की गई थी, लेकिन इस बार पीएसआई घोटाला और परीक्षा आयोजित करने में देरी जैसी अड़चनें आईं।'