REET 2025 Answer Key date: when is RBSE REET answer key released yet not declare date late as holi and RBSE exam REET 2025 Answer Key date: अभी तक नहीं रीट आंसर की जारी होने की तारीख, आरबीएसई एग्जाम और होली के कारण हो रही है देरी, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़REET 2025 Answer Key date: when is RBSE REET answer key released yet not declare date late as holi and RBSE exam

REET 2025 Answer Key date: अभी तक नहीं रीट आंसर की जारी होने की तारीख, आरबीएसई एग्जाम और होली के कारण हो रही है देरी

  • REET answer key: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा की आंसर की लाखों उम्मदवारों को इंतजार है। आंसर की कब जारी होगी, इसको लेकर अभी तक तारीख जारी नहीं की गई है।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तानMon, 17 March 2025 11:29 AM
share Share
Follow Us on
REET 2025 Answer Key date: अभी तक नहीं रीट आंसर की जारी होने की तारीख, आरबीएसई एग्जाम और होली के कारण हो रही है देरी

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा की आंसर की लाखों उम्मदवारों को इंतजार है। आंसर की कब जारी होगी, इसको लेकर अभी तक तारीख जारी नहीं की गई है। अभी आंसर की जारी होने में देरी हो रही है। दरअसल राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा कराई गई रीट (पात्रता परीक्षा) 2024 की आंसर-की एक सप्ताह में जारी होने की उम्मीद जताई जा रही है, लेकिनआधिकारिक तौर पर अभी तक किसी तारीख के बारे में जानकारी नहीं दी गई है। इस पर ताजा अपडेट है कि बोर्ड प्रशासन अभी रीट ओएमआर शीट स्कैनिंग का काम कर रहा है। इसके शेड्यूल के अनुसार तो 20 मार्च तक आंसर की जारी हो जानी चाहिए थी, लेकिन बोर्ड एग्जाम और बीच में होली क छुट्टियों के कारण काम पूरा नहीं हो पाया। ओएमआर शीट की स्कैनिंग होती ही आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। कहा जा रहा है कि रीट की आंसर की 23 से 25 मार्च तक जारी हो सकती हैं।

एक बार आंसर की जारी हो जाएंगी तो इस पर आपत्ति मांगी जाएंगी। आपत्ति मांगने के बाद इनका रिव्यू किया जाएगा, अगर रिव्यू में आपत्ति सही पाई गई तो इसका संशोधन जारी किया जाएगा। इसके बाद परिणाम जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। बोर्ड सूत्रों के मुताबिक अप्रैल के दूसरे सप्ताह का रीट का रिजल्ट आने की संभावना हैं, लेकिन ये अभी कयास ही हैं, बोर्ड की तरफ से आधिकारिक तौर पर अभी इस बारे में बयान जारी नहीं हुआ है। आपको बता दें कि बोर्ड ने पिछले माह 27 और 28 फरवरी को रीट का आयोजन किया था। इस परीक्षा में कुल 15 लाख 44 हजार 518 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड हुए थे। इनमें से कुल 13 लाख 77 हजार 256 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। इसमें लेवल-I के 4 लाख 6 हजार 953 और लेवल-II के 9 लाख 70 हजार 303 अभ्यर्थी शामिल थे।