RSMSSB Jail Prahari Exam City : before admit card Rajasthan RSSB Jail Prahari exam city released RSMSSB Jail Prahari Exam City OUT, Direct Link : राजस्थान जेल प्रहरी एग्जाम सिटी जारी, डाउनलोड लिंक, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़RSMSSB Jail Prahari Exam City : before admit card Rajasthan RSSB Jail Prahari exam city released

RSMSSB Jail Prahari Exam City OUT, Direct Link : राजस्थान जेल प्रहरी एग्जाम सिटी जारी, डाउनलोड लिंक

  • RSMSSB Rajasthan Jail Prahari Exam City Download, Direct Link : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा की एग्जाम सिटी डिटेल्स जारी कर दी है। परीक्षार्थी rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 5 April 2025 02:50 PM
share Share
Follow Us on
RSMSSB Jail Prahari Exam City OUT, Direct Link : राजस्थान जेल प्रहरी एग्जाम सिटी जारी, डाउनलोड लिंक

RSMSSB Rajasthan Jail Prahari Exam City Download, Direct Link : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा की एग्जाम सिटी डिटेल्स जारी कर दी है। परीक्षार्थी rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर चेक कर सकते हैं कि उनका एग्जाम किस जिले में किस तिथि को है। अभ्यर्थी अपने SSO ID से इसे चेक कर सकेंगे। एडमिट कार्ड 8 अप्रैल को जारी होंगे। जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा 12 अप्रैल को दो शिफ्टों में होगी। पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट 3 बजे से 5 बजे तक होगी। इस परीक्षा के जरिए जेल प्रहरी के 803 पदों पर भर्ती होगी। यह भर्ती नॉन सीईटी (समान पात्रता परीक्षा) बेस पर आयोजित करवाई जा रही है।

ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड

recruitment.rajasthan.gov.in/rectlogingetadmitcard पर जाएं।

- एडमिट कार्ड ऑप्शन पर क्लिक करें।

- गेट एडमिट कार्ड ऑप्शन पर क्लिक करें।

- अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालकर इसे डाउनलोड करें।

Direct Link

यहां जानें परीक्षा के नियम

- आरएसएमएसएसबी ने कहा है कि अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने के दो घंटे पहले पहुंचना है। एग्जाम शुरू होने के एक घंटे पहले गेट बंद कर दिए जाएंगे।

- परीक्षा केंद्र पर अपना ई एडमिट कार्ड एवं ऑरिजनल फोटोयुक्त पहचान पत्र आधार कार्ड जरूर लाएं। इससे पहचान की जाएगी। आधार कार्ड पर जन्मतिथि छपी होना जरूरी है। विशेष हालात में पेनकार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र में से कोई एक से मिलान किया जाएगा।

- परीक्षा केन्द्र में आपको किसी भी प्रकार की घड़ी पहनकर प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी, अतः घड़ी पहनकर नहीं आएं। परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र में अपने साथ नीले रंग का पारदर्शी बॉल पैन के अलावा किसी प्रकार का पैन, पानी की बोतल, पर्स , बैग, ज्योमैट्री/पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, कैलकुलेटर, तख्ती/पैड/गत्ता, पैनड्राइव, रबर, लॉग टेबिल, स्कैनर, किताबें, नोटबुक, पर्चियां, व्हाइटनर, मोबाइल फोन,

ब्लूटूथ, ईयरफोन, माइक्रोफोन एवं पेजर, अन्य किसी प्रकार का संचार उपकरण, स्लाईड रूल, किसी भी प्रकार का हथियार आदि लेकर परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश नहीं दिया जायेगा। केन्द्र पर इनके सुरक्षित रखने की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण आप इन्हें केन्द्र पर लेकर नहीं आएं।

- हर प्रश्न के पांच विकल्प होंगे। अगर पहले चार विकल्पों में से यदि अभ्यर्थी कोई प्रश्न का उत्तर नहीं देना चाहता है तो पांचवा विकल्प/गोला को गहरा करना होगा। यदि पांचों विकल्पों में से कोई भी विकल्प/गोला गहरा नहीं किया गया तो उस प्रश्न के अंक का 1/3 भाग काट लिया जाएगा।

- 10 प्रतिशत सें अधिक प्रश्नों में किसी भी विकल्प/गोले को अभ्यर्थी द्वारा गहरा नहीं किया गया तो उसे परीक्षा के लिए अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। हर प्रश्न के लिए कोई एक विकल्प/गोला भरा है या नहीं, यह सुनिश्चित करने के लिए उम्मीदवार को 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जायेगा।

ड्रेस कोड:-

- पुरुष अभ्यर्थी आधी/पूरी आस्तीन के शर्ट/टी-शर्ट, कुर्ता पायजामा, पैन्ट पहन कर आयेंगे। जीन्स पहन कर आने की अनुमति नहीं होगी।

- महिला अभ्यर्थी सलवार सूट, चुन्नी या साड़ी, आधी/पूरी आस्तीन का कुर्ता/ब्लाउज पहन कर एवं बालों में साधारण रबड बैण्ड लगा कर आवेंगी।

- परीक्षार्थी पूरी आस्तीन का कुर्ता, शर्ट, ब्लाउज आदि पहन कर आ सकते है किन्तु अपनी वेशभूषा में बड़ा बटन, मेटल बटन, किसी प्रकार के ब्रोच (जडाऊ पिन) या बैज या फूल आदि लगा कर आने की अनुमति नहीं होगी।

- परीक्षार्थी लाख/कांच की पतली चूड़ियों के अलावा किसी भी प्रकार के जेवरात यथा अन्य प्रकार की चूडियां, कान की बाली , अंगूठी, ब्रासलेट पहनकर नहीं आएंगे।

- परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र में किसी भी प्रकार की घड़ी, धूप का चश्मा, बैल्ट, हैण्ड बैग, हेयर पिन, गण्डा/ताबीज, कैप/हैट, स्कार्फ , स्टाल, शॉल, मफलर पनकर न आएं।

- चप्पल(स्लीपर), सैण्डल, जूते एवं मोजे सभी छोटे टखने तक के पहनकर आने की अनुमति होगी। मेटल चेन वाले जूते को पहनने की अनुमति नहीं होगी।

- उपस्थिति पत्रक पर चिपकाने के लिए 2.5 सेमी * 2.5 सेमी के नए रंगीन फोटो, पारदर्शी नीला बॉल पेन साथ लेकर आएं। फोटो एक माह से ज्यादा पुराना न हो। सभी फोटो की सॉफ्टवेयर से जांच की जाएगी।