SSC CGL Tier 1 result awaited check like this SSC CGL Tier 1 results: ऐसे चेक कर सकेंगे एसएससी सीजीएल Tier 1 रिजल्ट, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC CGL Tier 1 result awaited check like this

SSC CGL Tier 1 results: ऐसे चेक कर सकेंगे एसएससी सीजीएल Tier 1 रिजल्ट

  • SSC CGL Tier 1 result कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) टियर 1 परीक्षा का रिजल्ट स्टाफ सेलेक्शन कमीशन का उम्मीदवारों को इंतजार है। रिजल्ट एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर चेक कर सकेंगे

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तानSun, 27 Oct 2024 10:36 AM
share Share
Follow Us on
SSC CGL Tier 1 results: ऐसे चेक कर सकेंगे एसएससी सीजीएल Tier 1 रिजल्ट

कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) टियर 1 परीक्षा का रिजल्ट स्टाफ सेलेक्शन कमीशन का उम्मीदवारों को इंतजार है। रिजल्ट एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी किया जाएगा। रिजल्ट कब जारी किया जाएगा, इस पर आधिकारिक तौर पर अभी तक कोई जानकारी नहीं है। रिजल्ट पीडीएफ के तौर पर जारी होगा, और उसमें उम्मीदवारों के रोल नंबर दिए गए होंगे। आपको बता दें कि एसएससी सीजी टियर -1 परीक्षा 9 सितंबर से 26 सितंबर के बीच देशभर में आयोजित की गई थी। इसकी प्रोविजनल आंसर की 4 अक्टूबर को जारी कर दी गई थी और आंसर की पर ऑब्जेक्शन 8 अक्टूबर तक मांगे गए थे। आपको बता दें कि टियर -1 एग्जामें ऑब्जेक्टिव मल्टीपल च्वाइज सवाल इन चार टॉपिक्स में लिए गए थे।

सएससी सीजीएल रिजल्ट 2024 : टियर 1 ऐसे कर सकेंगे चेक कैसे जांचें

रिजल्ट घोषित होने के बाद ssc.gov.in पर जाएं।

- होम पेज पर दिए गए रिजल्ट लिंक को खोलें.

एग्जाम का नाम चुनें और फिर रिजल्ट पीडीएफ खोलें।

रोल नंबर डालकर अपना रिजल्ट चेक करें।

जनरल इंटेलीजेंस एंड रीजनिंग,

जनरल अवेयरनेस

क्वांटेटिव एप्टीट्यूड

इंगलिश कंप्रीहेंशन

आपको बता दें कि हर सेक्शन में 25 सवाल थे और अधिकतम अंक हर सेक्शन के 50 थे। परीक्षा में पास होने के लिएअनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 30 प्रतिशत मार्क्स, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 25 प्रतिशत और अन्य सभी श्रेणियों के लिए 20 प्रतिशत चाहिए। सीजीएल परीक्षा के माध्यम से, एसएससी केंद्र सरकार के तहत मंत्रालयों, विभागों और संगठनों और विभिन्न वैधानिक निकायों, न्यायाधिकरणों आदि में ग्रुप बी और ग्रुप सी की 17,727 रिक्तियों को भरेगा।

आपको बता दें कि टियर -1 एग्जाम के क्वालीफाई करने के बाद उम्मीदवारों को टियर-2 दोना होगा। इसमें भी क्ववालीफाई क गए तो डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट होगा। इसके बाद नियुक्ति दी जाएगी।