Bihar 10th Board Result: रिजल्ट घोषित, इन 2 वेबसाइट्स पर कर सकते हैं चेक
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) कक्षा दसवीं का रिजल्ट जारी हो गया है इस साल परीक्षा में 16 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे। इन 2 वेबसाइट्स पर देख सकेंगे रिजल्ट, यहां करें चेक

Bihar Board 10th Result 2024: कक्षा 10वीं के छात्र बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) की ओर से जारी होने वाले 10वीं रिजल्ट 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है। पहले ही बता दिया गया था, रिजल्ट आज यानी 31 मार्च को घोषित किए जाएंगे।
बोर्ड ने 15 फरवरी से 23 फरवरी, 2024 तक बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा 2024 आयोजित की थी। बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट 23 मार्च को जारी हो चुका है। अब दसवीं के छात्रों का इंतजार भी समाप्त हो गया है।
रिजल्ट के साथ, बोर्ड कक्षा 10वीं के टॉपर्स की लिस्ट की भी जारी की गई है। बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को कम से कम 33 प्रतिशत अंक लाने होंगे। आपको बता दें, इस साल दसवीं में 16 लाख से ज्यादा छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। वहीं जब रिजल्ट आएगा, तो लाखों छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक करेंगे, ऐसे में वेबसाइट डाउन या क्रैश हो सकती है, इसलिए छात्रों को सलाह दी जाती है, कि वह इन दो वेबसाइट्स का लिंक भी नोट कर लें, ताकि ऐसे परिस्थिति आने पर भी छात्र रिजल्ट देखने से वंचित न रह सके।
बीएसईबी ने दो आधिकारिक वेबसाइट शेयर की हैं जिनमें कक्षा 10वीं के लिए बिहार बोर्ड रिजल्ट घोषित किए जाएंगे। ये वेबसाइटें हैं:
1- bsebmatric.org
2- results.biharboardonline.com
आपको बता दें, onlinebseb.in, bsebresult.in/onlinebseb-in और bsebinteredu.in पर रिजल्ट चेक न करें, ये फेक वेबसाइट्स बनाई गई है।
इसी के साथ आपको बता दें, बता दें, बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट livehindustan.com पर भी चेक किया जा सकता है। दसवीं के रिजल्ट का अलर्ट पाने के लिए छात्रों को पहले रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। रजिस्ट्रेशन करने के लिए लाइव हिन्दुस्तान के वेबसाइट लिंक livehindustan.com पर जाना होगा। जिन छात्रों का रजिस्ट्रेशन होगा, उन्हें रिजल्ट जारी होने के बाद रजिस्डर्ड किए किए मोबाइल नंबर पर रिजल्ट का अलर्ट दे दिया जाएगा।