BSEB 12th Commerce Toppers 2023: बिहार बोर्ड 12वीं कॉमर्स में सौम्या शर्मा और रजनीश कुमार बनें संयुक्त टॉपर, देखें यहां पूरी लिस्ट
Bihar Board 12th Commerce Toppers List and Pass Percentage 2023: बिहार बोर्ड ने 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। जानें यहां कॉमर्स स्ट्रीम के टॉपर्स और उनका पास प्रतिशत-

Bihar Board 12th Commerce Toppers List and Marks 2023: बिहार बोर्ड ने कक्षा 12वीं के कॉमर्स रिजल्ट को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राएं नीचे दिए गए लिंक के जरिए अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।
बिहार बोर्ड 12वीं कॉमर्स रिजल्ट 2023-
इस साल कॉमर्स में विद्यार्थियों का पास प्रतिशत 93.35 प्रतिशत है। साइंस स्ट्रीम में कुल परीक्षार्थी 5,86,532 शामिल हुए। जिनमें से सफल परीक्षार्थियों की संख्या 4,92,300 है। फर्स्ट डिविजन से 3,01,627 छात्र सफल हुए हैं। सेकेंड डिविजन से 1,87,223 परीक्षार्थी पास हुए हैं और थर्ड डिविजन से होने वाले विद्यार्थियों की संख्या 3,450 है।
कॉमर्स स्ट्रीम के टॉपर्स के नाम-
सौम्या
रजनीश कुमार पाठक
भूमि कुमारी
तनुजा सिंह
कोमल कुमारी
कॉमर्स स्ट्रीम के टॉपर्स के अंक व पास प्रतिशत
रैंक - 1 औरंगाबाद के एसएस सिन्हा कॉलेज के दो स्टूडेंट्स संयुक्त रूप से टॉप पर रहे। सौम्या शर्मा और रजनीश कुमार पाठक ने 475-475 (95 फीसदी) अंक हासिल कर पहला स्थान हासिल किया।
रैंक 2 - दूसरे स्थान पर तीन स्टूडेंट्स रहे। सीतामणि की भूमि कुमारी, औरंगाबाद की तुनाजा सिंह और गया की कोमल कुमारी तीनों विद्यार्थियों ने 474 (94.8 फीसदी) अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया।
रैक 3- तीसरे स्थान पर दो स्टूडेंट रहे। खगड़िया की पायल कुमारी और पटना की सृष्टि अक्ष्य 94.4 फीसदी अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं।
रैंक 4- औरंगाबाद के एस सिन्हा कॉलेज के दो स्टूडेंट विधि कुमारी और सोनम कुमारी संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर रहे। दोनों के 93.6 फीसदी अंक आए।
रैंक 5- 5वें स्थान पर भी दो स्टूडेंट्स रहे। पटना की पुजा कुमारी और मधुबनी की नीलम कुमारी 93.4 फीसदी अकों के साथ पांचवें स्थान पर रहे।रैंक 6- छठे स्थान पर भी दो विद्यार्थी रहे। मुंगेर की तनिषा कुमारी और गोपालगंज के अमन कुमार 93.2 फीसदी मार्क्स के साथ छठे स्थान पर रहे।
बीते साल का कैसा रहा था कॉमर्स रिजल्ट-
बीते साल बिहार बोर्ड 12वीं कक्षा में कुल 80.15% छात्र-छात्राएं सफल हुए थे। बीते साल आर्ट्स स्ट्रीम में 79.53 फीसदी, साइंस स्ट्रीम में 83.7 फीसदी और कॉमर्स स्ट्रीम में 90.38% फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। साल 2022 में कॉमर्स स्ट्रीम की परीक्षा में 60,637 छात्र शामिल हुए थे, जिसमें 39,995 छात्र और 20,642 छात्राएं थे। 31,353 छात्र प्रथम श्रेणी में और 19,035 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में और 4,417 तृतीय श्रेणी में पास हुए थे। साल 2022 में कुल 54,805 परीक्षार्थी पास हुए थे।