Hindi Newsकरियर न्यूज़BSEB Bihar Board 10th Compartment Result 2022: Bihar Board Matric Compartment result soon Evaluation from tomorrow
BSEB Bihar Board 10th Compartment Result 2022 : कल से शुरू होगा बिहार बोर्ड मैट्रिक कंपार्टमेंट परीक्षा का मूल्यांकन
Bihar Board 10th Compartment Result : बिहार बोर्ड की मैट्रिक कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2022 संपन्न हो गई है। बिहार बोर्ड मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा 5 मई से शुरू होकर 9 मई तक चली।
Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 11 May 2022 12:59 PM

BSEB Bihar Board 10th Compartment Result 2022 : बिहार बोर्ड ने मैट्रिक कंपार्टमेंटल-सह-विशेष परीक्षा के समाप्त होते ही मूल्यांकन की तिथि जारी कर दी है। मूल्यांकन 12 से 14 मई तक चलेगा। इसके लिए राज्य के सात जिलों के कई स्कूलों को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है। इसमें पटना के अलावा रोहतास, नालंदा, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, गया और सारण शामिल है। बोर्ड की मानें तो मूल्यांकन दो पालियों में किया जाएगा।
मूल्यांकन के लिए सभी प्रधान परीक्षक, सह परीक्षक और एमपीपी का नियुक्त पत्र समिति की वेबसाइट पर डाल दिया गया है। संबंधित लोग डाउनलोड केंद्र पर योगदान देंगे। इसके अलावा नियुक्ति पत्र की हार्ड कॉपी मूल्यांकन केंद्र पर भेजी जा रही है। यह बुधवार यानी 11 मई को उपलब्ध होगा।
बिहार बोर्ड की मानें तो 11 मई को ही सभी परीक्षकों को अपने केंद्र पर योगदान देना है।
लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , UP Board Result Live, MP Board Result, यूपी बोर्ड रिजल्ट, यूपी बोर्ड हाईस्कूल रिजल्ट 2025 , यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट 2025 अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर |