Hindi Newsकरियर न्यूज़BSEB Bihar Board Dummy Admit Card: Now rectification of mistake in dummy admit card till 22nd August
BSEB Bihar Board Dummy Admit Card: अब डमी एडमिट कार्ड में करेक्शन 22 अगस्त तक
इंटरमीडिएट और मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2023 के डमी रजिस्ट्रेशन में सुधार की तारीख को आगे बढ़ा दिया हैषहै। बिहार बोर्ड ने छात्रहित में अब 22 अगस्त तक डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में सुधार का मौका दिया है। इस
Anuradha Pandey संवाददाता, पटनाFri, 19 Aug 2022 11:03 AM

इंटरमीडिएट और मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2023 के डमी रजिस्ट्रेशन में सुधार की तारीख को आगे बढ़ा दिया हैषहै। बिहार बोर्ड ने छात्रहित में अब 22 अगस्त तक डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में सुधार का मौका दिया है। इसकी जानकारी सभी स्कूल और कॉलेज प्रशासन को दे दी गई है। अगर किसी छात्र के डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में नाम, अभिभावक के नाम, फोटो, लिंग, जाति, जन्मतिथि आदि में त्रुटि हो तो उसे सुधार कर सकते हैं।
बाद में बोर्ड द्वारा यह सुधार का मौका नहीं दिया जाएगा। इसके अलावा बोर्ड ने उन छात्रों को 25 अगस्त तक शुल्क जमा करने का आदेश दिया है, जिन्होंने पंजीयन फार्म तो भरा है लेकिन शुल्क जमा नहीं किया है। ऐसे छात्र के लिए बोर्ड ने 25 अगस्त तक का समय बढ़ाया है। अगर शुल्क जमा नहीं होगा तो मूल पंजीयन कार्ड जारी नहीं किया जाएगा।
लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , UK Board Result, यूपी बोर्ड रिजल्ट, यूपी बोर्ड हाईस्कूल रिजल्ट 2025 , यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट 2025 अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर |