BSSC CGL Exam 2022: बीएसएससी नौ लाख अभ्यर्थियों के लिए 528 केंद्रों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा, ये हैं क्वालीफाइंग अंक
तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम होंगे। पुलिस मुख्यालय ने सुरक्षा को लेकर जिलों के एसएसपी और एसपी को जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं। मंगलवार को साप्ताह

तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम होंगे। पुलिस मुख्यालय ने सुरक्षा को लेकर जिलों के एसएसपी और एसपी को जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं। मंगलवार को साप्ताहिक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में एडीजी मुख्यालय जेएस गंगवार ने अफसरों को कचादार मुक्त परीक्षा का टॉस्क सौंपा। कहा कि केन्द्र पर तीन स्तर का सुरक्षा घेरा रखा जाए। परीक्षा से पहले इसको लेकर आसूचना (खुफिया जानकारी) इकह्वा करें। परीक्षा केन्द्रों के आसपास के कोचिंग सेंटरों, साइबर कैफे, होटल, लॉज और छात्रावास की हर हाल में निगरानी की व्यवस्था होनी चाहिए। वहीं, निरोधात्मक कार्रवाई के तहत पहले से कदाचार के कांडों में लिप्त रहे लोगों के अलावा संदिग्धों पर भी नजर रखने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। एडीजी मुख्यालय ने अफसरों को कई अन्य दिशा-निर्देश दिए। कहा कि परीक्षा भवन में प्रवेश के लिए पुरुष और महिला अभ्यर्थियों की अलग-अलग दीर्घा में फ्रिस्किंग कराई जाए।
इन पदों पर होगी नियुक्ति
सचिवालय सहायक 1360
अंकेक्षक, निबंधक सहयोग समिति 256
योजना सहायक 460
मलेरिया निरीक्षक 125
अंकेक्षक अंकेक्षण निदेशालय 370
डाटा इंट्री आपरेटर 02
इस परीक्षा के माध्यम से 2187 पदों पर नियुक्ति होगी। पीटी में अभ्यर्थी तीन पुस्तक ले जा सकते है। इनमें सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान एवं गणित विषय के एक-एक टेस्ट बुक ले जा सकते है। पीटी 150 अंकों की होगी। इसके लिए 2.15 मिनट समय निर्धारित है। परीक्षा में वैकल्पिक प्रश्न पूछे जाएंगे। सामान्य अध्ययन की परीक्षा में सम-सामयिक विषय, भारत और उसके पड़ोसी देश, सामान्य विज्ञान एवं गणित में मैट्रिक स्तर के प्रश्न पूछे जा सकते हैं। मानसिक क्षमता जांच परीक्षा में शाब्दिक व गैर शाब्दिक प्रश्न पूछे जाएंगे।
क्वालीफाइंग अंक
सामान्य वर्ग 40 प्रतिशत
पिछड़ा वर्ग 36.50 प्रतिशत
ईबीसी 34 प्रतिशत
एससी-एसटी 32 प्रतिशत
महिला 32 प्रतिशत
दिव्यांग 32 प्रतिशत
एक माह के अंदर आएगा परिणाम
आयोग की आर से जारी रिजल्ट के अनुसार प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट एक माह के अंदर आ जाएगा। इसके अगले माह मुख्य परीक्षा होगी। मुख्य परीक्षा के एक माह के अंदर रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। नियुक्ति प्रक्रिया में विलंब नहीं किया जाएगा। समयनुसार नियुक्ति की प्रक्रिया नए साल में कर दी जाएगी।