CBSE Term-2 2022: Class 10 Science exam today see some special things related to the exam CBSE Term-2 2022 : कक्षा 10 साइंस की परीक्षा आज, देखिए परीक्षा से जुड़ी कुछ खास बातें, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़CBSE Term-2 2022: Class 10 Science exam today see some special things related to the exam

CBSE Term-2 2022 : कक्षा 10 साइंस की परीक्षा आज, देखिए परीक्षा से जुड़ी कुछ खास बातें

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) टर्म-2 परीक्षाएं चल रही हैं जिसके क्रम में अज कक्षा 10 साइंस की परीक्षा होगी। आज 12वीं के कुछ छोटे विषयों की भी परीक्षा होगी। सीबीएसई 10वीं साइंस की परीक्षा 10 मई

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 10 May 2022 09:59 AM
share Share
Follow Us on
CBSE Term-2 2022 : कक्षा 10 साइंस की परीक्षा आज, देखिए परीक्षा से जुड़ी कुछ खास बातें

CBSE Class 10 Science Term 2 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) टर्म-2 परीक्षाएं चल रही हैं जिसके क्रम में अज कक्षा 10 साइंस की परीक्षा होगी। आज 12वीं के कुछ छोटे विषयों की भी परीक्षा होगी। सीबीएसई 10वीं साइंस की परीक्षा 10 मई को सुबह 10:30 बजे शुरू होगी और दोपहर 12:30 पर समाप्त होगी।

सीबीएसई 10वीं व 12वीं परीक्षा के सैम्पल पेपर/मॉडल पेपर, सिलेबस और मार्किंग स्कीम पाने के लिए छात्र सीबीएसई एकेडमिक की वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर जा सकते हैं।

वहीं आईसीएसई और आईएससी बोर्ड छात्रों की बात करें तो इस बार 10वीं के छात्रों को कोई बोर्ड परीक्षा नहीं देनी होगी। 

सीबीएसई 10वीं साइंस परीक्षा का पैटर्न:
सीबीएसई 10वीं साइंस सैम्पल पेपर के अनुसार, छात्रों को इस पेपर की लिखित परीक्षा में अधिकतम 40 अंक दिए जाएंगे। 10वीं साइंस के प्रश्नपत्र में तीन भाग और कुल 15 प्रश्न होंगे। सभी प्रश्न अनिवार्य होंगे। 10वीं साइंस के पेपर में भाग ए में 7 प्रश्न होंगे और प्रत्येक प्रश्न के लिए दो अंक निर्धारित होंगे। इसके बाद भाग बी में 6 प्रश्न होंगे और प्रत्येक प्रश्न के लिए 3 अंक निर्धारित होंगे। वहीं सेक्शन सी में दो प्रश्न होंगे और प्रत्येक प्रश्न के लिए 4 अंक निर्धारित है। कुछ प्रश्नों के लिए च्वॉइस का विकल्प भी मिलेगा। 

सीबीएसई परीक्षा से जुड़ी गाइडलाइन्स:
- हर समय मास्क पहनें।
 - परीक्षा से पहले और बाद में ग्रुप में न खड़े हों।
- अपना सामान, पानी की बोतल दूसरों के साथ साझा न करें।
- सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें।