CBSE Term 2 Result 2022: बोर्ड ने लॉन्च किया परीक्षा संगम पोर्टल, जानें- आखिर क्या है ये
CBSE Term 2 result 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के परिणामों से संबंधित कठिनाइयों को दूर करने के लिए, सीबीएसई ने एक नया पोर्टल 'परीक्षा संगम' लॉन्च किया। सीबीएसई के अनुसार, नया लॉन्च कि

CBSE Term 2 result 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के परिणामों से संबंधित कठिनाइयों को दूर करने के लिए, सीबीएसई ने एक नया पोर्टल 'परीक्षा संगम' लॉन्च किया। सीबीएसई के अनुसार, नया लॉन्च किया गया पोर्टल स्कूल के रीजनल ऑफिस और हेडक्वार्टर द्वारा आयोजित की जाने वाली विभिन्न परीक्षा संबंधी प्रक्रियाओं को एकीकृत करेगा।
सीबीएसई इस महीने के अंत में कक्षा 10वीं, 12वीं के परिणाम जारी करने की संभावना है। रिजल्ट आने के बाद वे पोर्टल पर उपलब्ध होंगे।
जानें- पोर्टल के बारे में
- परीक्षा संगम पोर्टल तक पहुंचने के लिए छात्रों को वेबसाइट parikshasangam.cbse.gov.in पर लॉग इन करना होगा।
- पोर्टल के तीन मुख्य सेक्शन हैं - स्कूल (गंगा), रीजनल ऑफिस (यमुना) और हेड ऑफिस (सरस्वती)।
- सेक्शन के तहत छात्रों को परीक्षा से जुड़ी सारी जानकारी मिल जाएगी।
- रीजनल ऑफिस सेक्शन में, छात्रों को अन्य बातों के अलावा कमांड, कंट्रोल और डेटा मैनजमेंट के बारे में जानकारी मिलेगी।
- कक्षा 9वीं और 11वीं कक्षा के छात्र पंजीकरण प्रक्रिया के लिए पोर्टल का लाभ उठा सकते हैं।
जारी होने पर, छात्र सीबीएसई परिणाम cbseresults.nic.in, cbse.gov.in, results.gov.in, digilocker.gov.in और अन्य वेबसाइटों पर देख सकते हैं।
CBSE कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के टर्म 2 के बोर्ड परीक्षा परिणाम जल्द ही जारी किया जाएगा। कुछ रिपोर्ट्स की माने तो सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2022 कल यानी 4 जुलाई 2022 को जारी होने की उम्मीद है। हालांकि रिजल्ट की तारीख को लेकर अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
जो छात्र 10वीं-12वीं की परीक्षा में शामिल हुए हैं उन्हें बता दें, परिणाम जारी होने के बाद cbseresults.nic.in, results.gov.in और digilocker.gov.in पर स्कोर देख सकते हैं।