UPSSSC पीईटी परीक्षा में पकड़ा गया बिहार का फर्जी पेपर सॉल्वर, मुकदमा दर्ज
UPSSSC PET Exam 2021: जनपद में मंगलवार को आयोजित हुई पीईटी परीक्षा-2021 की प्रथम पॉली में बिहार का फर्जी पेपर सॉल्वर क्रिश्चियन एग्रीकल्चर इंटर कॉलेज केन्द्र पर पकड़ा गया। जिसके विरुद्ध कोतवाली नगर...

UPSSSC PET Exam 2021: जनपद में मंगलवार को आयोजित हुई पीईटी परीक्षा-2021 की प्रथम पॉली में बिहार का फर्जी पेपर सॉल्वर क्रिश्चियन एग्रीकल्चर इंटर कॉलेज केन्द्र पर पकड़ा गया। जिसके विरुद्ध कोतवाली नगर में एफआईआर दर्ज करायी गई है। फर्जी सोल्वर को केन्द्र सचल दल ने आधार कार्ड चेकिंग के दौरान नाम परिवर्तित होने पर पकड़ लिया।
मंगलवार को पीईटी परीक्षा की प्रथम पॉली में क्रिश्चियन एग्रीकल्चर इंटर कॉलेज में मैनपुरी जनपद से आए परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे थे। परीक्षा के दौरान कक्ष में पेपर देते हुए सचल दल ने बिहार के जनपद जमुई, थाना सिकंदरा क्षेत्र के गांव पाठक चक निवासी गोपाल पुत्र रामचंद्र को पकड़ा है। यह मैनपुरी जनपद के अभ्यर्थी जनवेद सिंह पुत्र दयाकिशन के स्थान पर परीक्षा दे रहा था।
सचल दल ने फर्जी सोल्वर के आधार कार्ड में नाम परिवर्तित होने पर मामले को पकड़ा। केन्द्र पर फर्जी पेपर सोल्वर पकड़े जाने की सूचना ने हड़कंप मच गया। आनन-फानन में केन्द्र प्रधानाचार्य विनय कुमार प्रसाद, पर्यवेक्षक राजकुमार परमार, स्टेटिक मजिस्ट्रेट अनिल कुमार अग्रवाल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट विवेक राजपूत कक्ष में पहुंच गए। जिन्होंने फर्जी पेपर सोल्वर को मौके पर पहुंचे सीओ राजकुमार सिंह के हवाले कर दिया। जिन्होंने उसके विरुद्ध कोतवाली नगर में एफआईआर दर्ज कराई है। अधिकारी इस मामले की और जांच करने में जुटे हुए है। इसके अलावा जनपद के 28 केन्द्रों पर पीईटी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई है। क्रिश्चियन एग्रीकल्चर इंटर कॉलेज का डीएम अंकित कुमार अग्रवाल, एसएसपी उदयशंकर सिंह ने पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
डीएम,एसएसपी, सेक्टर,स्टेटिक मजिस्ट्रेट,पर्यवेक्षक केन्द्रों पर रहे मुस्तैद
जिले में मंगलवार को आयोजित हुई पीईटी परीक्षा-2021 में 9908 परीक्षार्थी शामिल हुए है। जबकि 968 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। दो पालियों में आयोजित हुई परीक्षा के दौरान डीएम अंकित कुमार अग्रवाल, एसएसपी उदयशंकर सिंह ने परीक्षा केन्द्रों की सघन चेकिंग की।
डीआईओएस मिथलेश कुमार ने बताया कि मंगलवार को जिले में बनाए गए 24 केन्द्रों पर पीईटी परीक्षा का आयोजन हुआ है। परीक्षा के दौरान 968 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे है। जबकि दोनों पालियों में 9908 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है। उन्होंने बताया कि सुबह प्रथम पाली 9 से 12 बजे तक, दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक 24 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित हुई है। उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए परीक्षा केन्द्र आदर्श जनता इंटर कॉलेज गिरौरा, प्रकाश महाविद्यालय पीएसी रोड, सोनम देवी इंटर कॉलेज पीएसी रोड, श्री चंद्रास्वामी डिग्री कॉलेज एटा, अविनाशी सहाय आर्य इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, श्रीराम बाल भारती इंटर कॉलेज, सरस्वती बालिका महाविद्यालय, सेन्ट पॉल्स सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, असीसी कान्वेंट स्कूल, जय बजरंग महाविद्यालय, टयूलिप पब्लिक स्कूल, श्याम बिहारी सीनियर सैकेण्डरी पब्लिक स्कूल आगरा रोड, क्रिश्चियन एग्रीकल्चर इंटर कॉलेज, महारानी लक्ष्मीबाई बालिका इंटर कॉलेज, पुष्पा देवी गल्र्स कॉलेज, बीपीएस पब्लिक स्कूल, जवाहर लाल नेहरू डिग्री कॉलेज, लिमरा इंटरनेशनल स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, श्री वर्णी जैन इंटर कॉलेज, वीरांगना अवंतीबाई पीजी कॉलेज, डा. लोकमनदास पब्लिक स्कूल सीनियर सैकेण्डरी, राजकीय इंटर कॉलेज एटा, वाष्र्णेय इंटर कॉलेज एटा, रोहनलाल चतुर्वेदी सर्वोदय इंटर कॉलेज एटा, श्री मलिखान सिंह पीजी कॉलेज रुद्रपुर पर पर्यवेक्षक, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में परीक्षार्थियों की सघन चेकिंग की गई। उसके बाद परीक्षार्थियों को कक्षों में जाने दिया गया। कक्षों में भी आंतरिकत सचल दल ने परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र एवं आईडी फू्रफ देखे। परीक्षा के दौरान केन्द्रों पर निरंतर कक्षों की सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी गई। जिससे परीक्षा पूरी तरह निष्पक्ष और शांतिपूर्वक संपन्न करायी गई है।
जिले में निष्पक्ष, नक़लविहीन संपन्न हुई प्रारंभिक अर्हता परीक्षा:डीएम
डीएम अंकित कुमार अग्रवाल के निर्देशन में प्रशासन, पुलिस ने चाक चौबंद व्यवस्थाओं के बीच जिले में 28 केन्द्रों पर मंगलवार को प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2021 आयोजित हुई है। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने जनपद में प्रथमबार यह परीक्षा करायी है। परीक्षा का डीएम अंकित कुमार अग्रवाल, एसएसपी उदय शंकर सिंह, एडीएम प्रशासन विवेक कुमार मिश्र सहित अन्य अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने एसीसी कान्वेंट स्कूल, क्रिश्चियन एग्रीकल्चरल इंटर कॉलेज का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को चेक किया। अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्देश दिए कि आयोग की मंशानुसार प्रत्येक दशा में को पीईटी परीक्षा को सम्पन्न कराया जाए। उन्होंने बताया कि दो पारियों में हुई प्रारंभिक अर्हता परीक्षा का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रथम पाली प्रथम पाली में 10876 परीक्षार्थी में से 9908 परीक्षार्थी एवं द्वितीय पाली में 10876 परीक्षार्थी में से 9808 परीक्षार्थी उपस्थित मिले। उन्होंने कहा कि परीक्षा कक्ष में कोई भी परीक्षार्थी अनुचित साधनों का प्रयोग करते अथवा नकल करते हुए पकड़ा गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में सभी केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन कराया गया।