JEE Main Session 2 Final Result 2024 out: दिल्ली की शायना सिन्हा और कर्नाटक सान्वी सिन्हा के 100 पर्सेंटाइल
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन 2024 सेशन 2 का रिजल्ट बुधवार देर रात जारी कर दिया। इस बार सेशन-2 में 56 स्टूडेंट्स ऐसे रहे हैं, जिन्हें 100 पर्सेंटाइल मिला है। इसमें दिल्ली की शायना सिन्हा

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन 2024 सेशन 2 का रिजल्ट बुधवार देर रात जारी कर दिया। इस बार सेशन-2 में 56 स्टूडेंट्स ऐसे रहे हैं, जिन्हें 100 पर्सेंटाइल मिला है। इसमें दिल्ली की शायना सिन्हा और कर्नाटक की सान्वी जैन को 100 पर्सेंटाइल मिला है, वहीं जमशेदपुर के अनुज कुमार सिटी टॉपर बनें हैं, उन्होंने जेईई मेन सेशन-2 में 99.72 परसेंटाइल स्कोर हासिल किया है। आपको बता दें कि इस सेशन में करीब 10,67,959 स्टूेंट्स ने एग्जाम दिया था. जिसमें से 250,284 ने जेईई एडवांस्ड के लिए क्वालीफाई किया है। यहां चेक करें रिजल्ट
आपको बता दें कि जेईईमेन एग्जाम इस साल 4 अप्रैल को शुरू हुए थे और 12 अप्रैल को खत्म हुए थे। पेपर 1 के लिए प्रोविजनल आंसर की 12 अप्रैल को जारी की गई थी। उम्मीदवारों को आसंर की के खिलाफ आपत्ति के लिए केवल 14 अप्रैल तक का समय दिया गया था। पेपर 1 (बीई/बीटेक) 4, 5, 6, 8 और 9 अप्रैल को आयोजित किया गया था और पेपर 2, 12 अप्रैल को दो शिफ्ट में हुआ था। केवल जेईई मेन के टॉप 2.5 लाख रैंक वाले कैंडिडेट्स ही इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) में प्रवेश के प्रवेश द्वार जेईई एडवांस में प्रगति के लिए अर्हता प्राप्त करेंगे। जेईई एडवांस के लिए आवेदन 27 अप्रैल को होगा, जिसके लिए परीक्षा 26 मई को निर्धारित है।
जेईई एडवांस के लिए 27 से शुरू होंगे आवेदन
जो छात्र टॉप 2.5 लाख रैंक प्राप्त कर लेंगे, वे जेईई एडवांस एग्जाम 2024 में भाग ले सकेंगे। जेईई एडवांस के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 अप्रैल 2024 से शुरू हो जाएगी, जो 7 मई 2024 तक जारी रहेगी। जमशेदपुर से क़रीब 700 विद्यार्थियों में इसकी योग्यता प्राप्त कर ली है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने वाली है।