NIOS DELEd: Recognition of NIOS DELEd in all states NIOS DELEd: एनआईओएस से डीएलएड को सभी राज्यों में मान्यता , Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़NIOS DELEd: Recognition of NIOS DELEd in all states

NIOS DELEd: एनआईओएस से डीएलएड को सभी राज्यों में मान्यता 

राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षण संस्थान (एनआईओएस) से 18 माह के डिप्लोमा इन एलिमेन्ट्री एजुकेशन (डीएलएड) कोर्स को देशभर में मान्य करार दिया।इस डिग्री को...

Anuradha Pandey हिन्दुस्तान ब्यूरो , पटनाFri, 8 Jan 2021 07:39 AM
share Share
Follow Us on
NIOS DELEd: एनआईओएस से डीएलएड को सभी राज्यों में मान्यता 

राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षण संस्थान (एनआईओएस) से 18 माह के डिप्लोमा इन एलिमेन्ट्री एजुकेशन (डीएलएड) कोर्स को देशभर में मान्य करार दिया।इस डिग्री को प्राप्त करने वाले सभी अभ्यर्थी बिहार की तर्ज पर देश के किसी भी राज्य में शिक्षक नियुक्ति के लिए योग्य होंगे तथा आवेदन कर सकेंगे। 
एनसीटीई के उप सचिव टी प्रीतम सिंह ने सभी राज्य के मुख्य सचिवों को इस बाबत पत्र लिखकर स्पष्ट निर्देश दिया है। दरअसल, उत्तराखंड के एनआईओएस डीएलएड टीईटी एसोसिएशन ने एनसीटीई से गुहार लगाई थी कि बिहार की तर्ज पर उन्हें भी अपने राज्य की नयी नियुक्तियों में आवेदन का मौका दिया जाए।