RBSE 10th 12th Exam 2023: chance to make correction in BSER Rajasthan Board examination form RBSE : राजस्थान बोर्ड परीक्षा फॉर्म में करेक्शन करने का मौका, इन डिटेल्स में हो सकता है त्रुटि सुधार, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़RBSE 10th 12th Exam 2023: chance to make correction in BSER Rajasthan Board examination form

RBSE : राजस्थान बोर्ड परीक्षा फॉर्म में करेक्शन करने का मौका, इन डिटेल्स में हो सकता है त्रुटि सुधार

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने वर्ष 2023 की परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन में रही त्रुटियों में सुधार का अभ्यर्थियों को एक अवसर दिया है। अजमेर मुख्यालय पर बोर्ड की सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि बोर्ड की म

Pankaj Vijay एजेंसी, अजमेरWed, 19 Oct 2022 08:33 AM
share Share
Follow Us on
RBSE : राजस्थान बोर्ड परीक्षा फॉर्म में करेक्शन करने का मौका, इन डिटेल्स में हो सकता है त्रुटि सुधार

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने वर्ष 2023 की परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन में रही त्रुटियों में सुधार का अभ्यर्थियों को एक अवसर दिया है। अजमेर मुख्यालय पर बोर्ड की सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि बोर्ड की मुख्य परीक्षा के लिए भरे गए ऑनलाइन आवेदन पत्र में रही कुछ त्रुटियों को सुधारने का निशुल्क अवसर दिया गया है। यह त्रुटि आज से 10 नवंबर तक सुधारी जा सकेगी।
    
उन्होंने बताया कि ग्यारह प्रकार की संशोधन का मौका दिया गया है जिसमें माता पिता के नाम की स्पैलिंग, लिंग, माध्यम, बीपीएल, जाति श्रेणी, पता एवं फोन नंबर, श्रेणी, पूर्व शैक्षणिक योग्यता, फोटो तथा हस्ताक्षर स्कैनिंग, पात्रता प्रमाण पत्र क्रमांक व दिनांक आदि में संशोधन संभव हो सकेगा। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी के नाम एवं जन्म तिथि में संशोधन संभव नहीं होगा।

सिलेबस पूरा 100 फीसदी आएगा
इस बार बोर्ड परीक्षााएं 100 फीसदी सिलेबस के साथ होंगी और बोर्ड पिछले साल के एग्जाम पैटर्न को नहीं अपनाएगा। बोर्ड ने परीक्षाओं के लिए लेटेस्ट एग्जाम पैटर्न निकाला है। बोर्ड ने दसवीं और 12वीं दोनों क्लासों के लिए सिलेबस जारी किया है। जो स्टूडेंट्स सिलेबस डाउनलोज करना चाहते हैं, वो आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर इसे देश सकते हैं।