RBSE 5th 8th Result 2022: Rajasthan Board 5th 8th exam students can apply for rechecking and scrutiny RBSE 5th 8th Result 2022: राजस्थान बोर्ड 5वीं 8वीं छात्रों के पास नंबर बढ़वाने का मौका, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़RBSE 5th 8th Result 2022: Rajasthan Board 5th 8th exam students can apply for rechecking and scrutiny

RBSE 5th 8th Result 2022: राजस्थान बोर्ड 5वीं 8वीं छात्रों के पास नंबर बढ़वाने का मौका

राजस्थान 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स अपने मार्क्स की पुनर्गणना करा सकते हैं। पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं, बीकानेर ने इस बाबत सभी जिलों के डाइट प्रिंसिपल को आदेश जारी किया है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 22 June 2022 01:48 PM
share Share
Follow Us on
RBSE 5th 8th Result 2022: राजस्थान बोर्ड 5वीं 8वीं छात्रों के पास नंबर बढ़वाने का मौका

राजस्थान 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स अपने मार्क्स की पुनर्गणना करा सकते हैं। पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं, बीकानेर ने इस बाबत सभी जिलों के डाइट प्रिंसिपल को आदेश जारी किया है। पुनर्गणना के लिए विद्यार्थी को तय फार्मेट में अपना आवेदन 5 जुलाई तक विद्यालय में दाखिला करना होगा। पुनर्गणना के लिए अधिकतम विषय की कोई सीमा नहीं है। छात्र चाहे तो सभी विषयों के लिए भी आवेदन कर सकता है। 

आपको बता दें कि 8 जून को राजस्थान बोर्ड 5वीं और 8वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया था।  बोर्ड परीक्षाओं में कक्षा 8 में कुल 12.63 लाख परीक्षार्थी बैठे थे, जिसमें 6.72 लाख छात्र और 5.91 लाख छात्राएं थी। कक्षा 8 का परीक्षा परिणाम स्कूल 95.59 प्रतिशत रहा, जिसमें बालिकाओं का परिणाम 96.30 प्रतिशत और छात्रों का परिणाम 94.97 प्रतिशत रहा था। 

कक्षा 5 में 14.53 लाख बच्चे शामिल हुए थे, जिसमे 7.6 लाख छात्र और 6.8 लाख छात्राएं शामिल हुई। कक्षा 5 का परीक्षा परिणाम कुल 93.83 प्रतिशत रहा। इसमें छात्राओं का परिणाम 94.06 प्रतिशत और छात्रों का 93.62 प्रतिशत रहा था।