UP board 10th 12th result 2020: UP board 10th 12th digital marksheet will be available from today UP Board 10th 12th Result 2020: यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं की डिजिटल मार्कशीट आज से मिलेगी, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़UP board 10th 12th result 2020: UP board 10th 12th digital marksheet will be available from today

UP Board 10th 12th Result 2020: यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं की डिजिटल मार्कशीट आज से मिलेगी

यूपी बोर्ड की परीक्षा में सम्मिलित हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं को बुधवार से डिजिटल हस्ताक्षर वाले अंकपत्र सह प्रमाणपत्र मिलेंगे। बोर्ड ने आवश्यक इंतजाम कर दिए हैं। प्रधानाचार्य लॉगइन...

Pankaj Vijay हिन्दुस्तान टीम, प्रयागराजWed, 1 July 2020 06:22 AM
share Share
Follow Us on
UP Board 10th 12th Result 2020: यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं की डिजिटल मार्कशीट आज से मिलेगी

यूपी बोर्ड की परीक्षा में सम्मिलित हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं को बुधवार से डिजिटल हस्ताक्षर वाले अंकपत्र सह प्रमाणपत्र मिलेंगे। बोर्ड ने आवश्यक इंतजाम कर दिए हैं। प्रधानाचार्य लॉगइन आईडी व पासवर्ड से अंकपत्र निकालकर और उसे प्रतिहस्ताक्षरित करके जारी कर सकते हैं। बच्चों को हिन्दी व अंग्रेजी दोनों भाषाओं में अंकपत्र सह प्रमाणपत्र छपवाकर भेजा जाएगा। कोरोना से हार्डकॉपी भेजने में हो रही अड़चन को देखते हुए डिजिटल प्रमाणपत्र जारी करने का निर्णय लिया गया है। 

परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्रा. स्कूल आज से खुलेंगे
प्रयागराज जिले के सभी परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूल बुधवार से खुलेंगे। हालांकि बच्चों की उपस्थिति नहीं रहेगी। प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापकों के साथ ही सभी शिक्षामित्रों एवं अंशकालिक अनुदेशकों को भी पहुंचना है। बीएसए संजय कुमार कुशवाहा ने बताया कि 22 जून को इस संबंध में शासन से आदेश मिले थे। बुधवार से स्कूल खुलेंगे।