UPSESSB TGT PGT Notification 2020: UP teacher recruitment vacancy update demand to change art teacher eligibility UPSESSB TGT PGT भर्ती 2020: यूपी टीजीटी पीजीटी भर्ती में कला की योग्यता में संशोधन की मांग, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSESSB TGT PGT Notification 2020: UP teacher recruitment vacancy update demand to change art teacher eligibility

UPSESSB TGT PGT भर्ती 2020: यूपी टीजीटी पीजीटी भर्ती में कला की योग्यता में संशोधन की मांग

उत्तर प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) और प्रवक्ता (पीजीटी) भर्ती 2020 में कला विषय के शिक्षकों की अर्हता में संशोधन की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने सोमवार...

Pankaj Vijay वरिष्ठ संवाददाता, प्रयागराजTue, 24 Nov 2020 02:19 PM
share Share
Follow Us on
UPSESSB TGT PGT भर्ती 2020: यूपी टीजीटी पीजीटी भर्ती में कला की योग्यता में संशोधन की मांग

उत्तर प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) और प्रवक्ता (पीजीटी) भर्ती 2020 में कला विषय के शिक्षकों की अर्हता में संशोधन की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने सोमवार को माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के बाहर प्रदर्शन किया। 

अभ्यर्थियों का कहना है कि 2020 के विज्ञापन में कला शिक्षक के लिए जो अर्हता तय की गई है उसमें फाइन आर्ट्स डिग्रीधारकों को पूरी तरह से दरकिनार कर दिया गया है जबकि कला के क्षेत्र में यह देश व दुनिया की सबसे बड़ी डिग्री है। फाइन आर्ट्स की पढ़ाई भारत के कुछ चुनिंदा उच्च शिक्षण संस्थानों काशी हिंदू विवि,  इविवि, शांतिनिकेतन, लखनऊ विवि, कोलकाता विवि, बड़ौदा विवि, गोरखपुर विवि, सर जेजे स्कूल ऑफ़ आर्ट्स आदि में कराई जाती है। 

यह बहुत चिंताजनक बात है कि चयन बोर्ड ने अपने अर्हता कॉलम में इसका जिक्र तक नहीं किया है। इसमें कला अध्यापन के लिए जो अर्हता तय की गई है वह हास्यापद है। इसमें अभ्यर्थी इंटर प्राविधिक कला के साथ किसी भी विषय से स्नातक व परास्नातक हो तो वह योग्य है। चयन बोर्ड  1921 के नियमों का पालन कर रहा है जबकि 100 वर्षों में कितना कुछ बदल चुका है।  

किया प्रदर्शन 
-  भर्ती के 100 साल पुराने नियम में लाहौर तक की डिग्री मान्य
-  बीएफए, एमएफए जैसी उच्च डिग्री हासिल करने वाले बाहर