upsssc: गन्ना पर्यवेक्षक के 437 पदों पर भर्ती का अंतिम चयन परिणाम घोषित
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने गन्ना पर्यवेक्षक के 437 पदों पर भर्ती के लिए लिखित और साक्षात्कार के आधार पर अंतिम चयन परिणाम घोषित कर दिया है। कुल 430 पदों के लिए अभ्यर्थियों को पात्र पाया गया...

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने गन्ना पर्यवेक्षक के 437 पदों पर भर्ती के लिए लिखित और साक्षात्कार के आधार पर अंतिम चयन परिणाम घोषित कर दिया है। कुल 430 पदों के लिए अभ्यर्थियों को पात्र पाया गया है। आयोग के अध्यक्ष प्रवीर कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई बैठक में चयन परिणाम को मंजूरी दी गई।
आयोग के सचिव आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने इसके आधार पर अंतिम चयन परिणाम जारी कर दिया है। इसके मुताबिक अनारक्षित 274, अनुसूचित जाति 74, अनुसूचित जनजाति पांच और अन्य पिछड़ा वर्ग के 77 अभ्यर्थियों को पात्र पाया गया है। अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित 11 में पांच पदों के लिए अभ्यर्थियों को पात्र पाया गया।
आयोग ने शासन में लंबित प्रकरण को ध्यान में रखते हुए एक पद को रिक्त रखा है। गन्ना पर्यवेक्षक के 430 पदों के लिए घोषित चयन परिणाम में 32 अभ्यर्थियों को औपबंधिक रूप से शामिल किया गया है। आयोग सचिव के मुताबिक गन्ना पर्यवेक्षक पद के लिए क्षैतिज आरक्षण के अंतर्गत चयनित अभ्यर्थी अपनी-अपनी मूल श्रेणी में शामिल हैं। क्षैतिज आरक्षण के अंतर्गत भूतपूर्व सैनिक श्रेणी के आरक्षित 21 पदों के लिए पात्रों के न मिलने से इन पदों पर मेरिट के अनुसार अन्य अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित श्रेणी के आठ पदों में पांच मिले, इसलिए शेष तीन पदों पर मेरिट के अनुसार अन्य अभ्यर्थी चयनित किए गए हैं। महिला श्रेणी के आरक्षित 87 पदों में 74 पात्र उपलब्ध होने से शेष 13 पदों पर मेरिट के अनुसार अन्य का चयन किया गया है।
यह चयन परिणाम हाईकोर्ट में चल रही रिट याचिक के अधीन है। परीक्षा से संबंधित अभ्यर्थियों के प्राप्तांक आयोग की वेबसाइट http://upsssc.gov.in पर जल्द उपलब्ध कराए जाएंगे। चयन परिणाम आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।