UP DElEd BTC : यूपी डीएलएड दाखिले का दूसरे चरण का शेड्यूल जारी, देखें अहम तिथियां
- UP DElEd BTC Admission : स्टेट रैंक के आधार पर काउंसलिंग के चरण में आने वाले अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग संस्थान का विकल्प भरने से पहले अलॉटमेंट फीस 5000 रुपये का ऑनलाइन भुगतान करना अनिवार्य होगा।

UP DElEd BTC Admission : उत्तर प्रदेश के डीएलएड 2024 सत्र में प्रवेश के लिए दूसरे चरण का सीट आवंटन 27 जनवरी से शुरू होगा। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय के अनुसार, रैंक एक से 3,25,769 तक (पहले चरण में प्रवेश न पाने वाले) 27 से 30 जनवरी तक संस्था का विकल्प भरेंगे और उनका सीट आवंटन 31 जनवरी को जारी होगा। 31 जनवरी से पांच फरवरी तक रैंक एक से 3,25,769 तक के अन्य राज्य के अभ्यर्थी एवं अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा विशेष आरक्षण श्रेणी के प्रवेश से वंचित अभ्यर्थी विकल्प भरेंगे और उनका सीट आवंटन छह फरवरी को जारी होगा। आपको बता दें कि डीएलएड काउंसलिंग तीन चरणों में हो रही है।
आवेदन करने वाले सभी 325769 अभ्यर्थियों की मेरिट / स्टेट रैंकिंग वेबसाइट updeled.gov.in पर उपलब्ध है। स्टेट रैंक के आधार पर काउंसलिंग के चरण में आने वाले अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग संस्थान का विकल्प भरने से पहले अलॉटमेंट फीस 5000 रुपये का ऑनलाइन भुगतान करना अनिवार्य होगा। भुगतान की पुष्टि होने के बाद ही अभ्यर्थी अपनी पसंद के ट्रेनिंग संस्थान का विकल्प ऑनलाइन भर सकेंगे।
फेज-1 की प्रक्रिया में ऐसे अभ्यर्थी जो आवंटित ट्रेनिंग संस्थान के सापेक्ष प्रवेश नहीं लिए हो वे गतिमान फेज-2 की प्रक्रिया में रिक्त सीटों के प्रति फिर से अलॉटमेंट फीस 5000 का ऑनलाइन भुगतान कर ट्रेनिंग संस्थान का विकल्प भर सकता है। अभ्यर्थियों द्वारा स्टेट रैंक के अनुसार संस्थान के विकल्प का चुनाव करने के बाद चॉइस लॉक न करने पर भरे गए विकल्पों को खुद ब खदु लॉक माना जाएगा जिसमें किसी भी तरह का बदलाव स्वीकार नहीं होगा।
अगर अभ्यर्थी प्रशिक्षण संस्थान के लिए पुष्टि नहीं करता है या एडमिशन नहीं लेता है तो काउंसलिंग केलिए भुगतान किए गए अलॉटमेंट फीस 5000 रुपये अभ्यर्थी को वापस नहीं किए जाएंगे।