UP Board Exam Tips: यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए ऐसे करें English एग्जाम की तैयारी, मिलेंगे 95% से भी अधिक मार्क्स!
- UP Board Preparation Tips: यूपी बोर्ड ने परीक्षा की तैयारी में छात्रों की मदद के लिए काम के टिप्स शेयर किए हैं। इन टिप्स को फॉलो कीजिए और इनकी मदद से अंग्रेजी में टॉप मार्क्स प्राप्त करें।

UP Board Class 10th English Tips: यूपी बोर्ड (UPMSP) की कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 24 फरवरी 2025 से शुरू होंगी। अगर आप भी इस यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले हैं और आपको अंग्रेजी (इंग्लिश) विषय में 95+ प्रतिशत अंक लाने है तो अभी से तैयारी करना शुरू कर दीजिए। यूपी बोर्ड (UPMSP) अंग्रेजी (इंग्लिश) विषय की परीक्षा का आयोजन 7 मार्च 2025 को किया जाएगा। परीक्षा में एक महीने से अधिक समय बचा है। इन टिप्स को फॉलो कीजिए और इनकी मदद से सोशल साइंस में टॉप मार्क्स प्राप्त करें।
रीडिंग सेक्शन (पढ़ना) -
1. वर्कबुक 'वर्ड्स एंड एक्सप्रेशन्स' से रिवीजन करें। यह आपको अपठित गद्यांश का अभ्यास करने में बहुत मदद करेगी। इस अनुच्छेद को दो बार ध्यानपूर्वक पढ़ें।
2. पहले पढ़ने के बाद, प्रश्न पढ़ें और फिर गद्यांश को दोबारा पढ़ें।
3. उत्तर आसानी से ढूंढने के लिए मुख्य वाक्यों और शब्दों को रेखांकित करते रहें।
4. अपने शब्दों में उत्तर लिखें।
5. कभी भी अप्रासंगिक (irrelevant) चीजें न लिखें।
राइटिंग सेक्शन (लिखना)-
1.एप्लीकेशन या लेटर राइटिंग के उचित फोर्मेट का अभ्यास किया जाना चाहिए।
2.एप्लीकेशन या लेटर, रिपोर्ट राइटिंग या आर्टिकल राइटिंग के लिए दीक्षा पोर्टल और ई-ज्ञान गंगा यूट्यूब चैनल पर वीडियो उपयोगी होंगे।
3.केवल प्रासंगिक (Relevant) सामग्री ही लिखें।
ग्रामर सेक्शन (व्याकरण) -
1.चार्ट और टेबल के माध्यम से ग्रामर सेक्शन में छात्र डायरेक्ट स्पीच- इनडायरेक्ट स्पीच, ट्रांसलेशन, पैसिव वाॅइस और पंचुएशन आदि के नियमों को रिवाइज करें, जितना संभव हो उतने उदाहरणों का अभ्यास करें।
2. अपनी इंग्लिश की किताब और कार्यपुस्तिका में दिए गए अभ्यासों को रिवाइज करें।
लिटरेचर सेक्शन (साहित्य) -
1. पाठों और लेखकों के नाम ध्यान से याद करें। खास तौर पर उनकी वर्तनी (स्पेलिंग)। उन्हें बार-बार रिवाइज करें।
2. मुख्य बिंदुओं के साथ उत्तर याद करें। उदाहरण के लिए लेंचो के चरित्र चित्रण के लिए आप मुख्य बिंदुओं जैसे - मेहनती, ईश्वर में दृढ़ विश्वास रखने वाला, बुद्धिमान, आशावादी आदि सीख सकते हैं। इससे आपको उत्तरों के मुख्य बिंदुओं को याद रखने में मदद मिलेगी।
3. परीक्षा में भी आप मुख्य बिंदुओं को एक बॉक्स में लिख सकते हैं। इससे प्रस्तुतिकरण (प्रेजेंटेशन) में सुधार होता है।
‘कहानी को अलग अंत देना; किसी घटना की कल्पना किसी और के दृष्टिकोण से करना या किसी घटना पर अपने विचार लिखना’ जैसे प्रश्नों पर विचार करें। अपनी कॉपी में मुख्य विचारों को नोट करें और परीक्षा के लिए उन्हें रिवीजन करें। परीक्षा में ऐसे प्रश्नों को हल करना आसान हो जाएगा।
4. निर्धारित शब्द सीमा (वर्ड लिमिट) के भीतर लिखने का अभ्यास करें।