पाकिस्तान के हारिस राउफ का टूटेगा घमंड, अर्शदीप के पास ये उपलब्धि हासिल करने का बड़ा मौका
- अर्शदीप सिंह के पास टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाला तेज गेंदबाज बनने के लिए सिर्फ तीन विकेट की जरूरत है। वह हारिस राउफ का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

भारत ने कोलकाता में इंग्लैंड को पहले टी20 मैच में हराकर पांच मैचों की टी20 सीरीज की दमदार शुरुआत की। ईडन गार्डन्स में खेले गए मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड की विस्फोटक बल्लेबाजी को 132 के स्कोर पर ही रोक दिया। अर्शदीप ने इंग्लैंड को शुरुआती झटके दिए, जिसके बाद वरुण चक्रवर्ती ने 23 रन देकर तीन विकेट झटके और इंग्लैंड को वापसी का मौका नहीं दिया। अर्शदीप इस मैच में भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बने। अगले मैच में अर्शदीप सिंह के पास पाकिस्तान के हारिस राउफ का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा।
अर्शदीप सिंह ने गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच के दौरान युजवेंद्र चहल का रिकॉर्ड तोड़ा। चहल ने भारत के लिए 96 विकेट चटकाए हैं, जबकि अर्शदीप के नाम अब 97 विकेट हो गए हैं। अर्शदीप को टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाला तेज गेंदबाज बनने के लिए सिर्फ तीन विकेट चाहिए। ये रिकॉर्ड हारिस राउफ के नाम है, जिन्होंने 71 मैचों में ये उपलब्धि हासिल की। अर्शदीप ने 61 मैच खेल लिए हैं और हारिस राउफ के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए अर्शदीप के पास 10 मैच हैं।
अगर अर्शदीप तीन विकेट लेने में कामयाब होते हैं तो वह सबसे तेज ये उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज बनेंगे। राशिद खान 53 मैचों में सबसे तेज 100 टी20 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, दूसरे नंबर पर संदीप लामिछाने हैं, जिन्होंने 54 मैचों में 100 विकेट लिए हैं। वानिंदु हसरंगा 63 मैचों में 100 विकेट लेकर तीसरे नंबर पर हैं।