बात नहीं मानने पर बाबर आजम को टीम से बाहर निकाला, फ्रेंचाइजी मालिक सलमान इकबाल ने किया बड़ा खुलासा
- कराची किंग्स के मालिक सलमान इकबाल ने कहा कि 2023 में बाबर आजम ने अपनी बल्लेबाजी पोजिशन में बदलाव नहीं किया था, जिसके कारण फ्रेंचाइजी ने उनके साथ अन्य खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया था।

कराची किंग्स के मालिक सलमान इकबाल ने गुरुवार को पाकिस्तान सुपर लीग 2023 के शुरू होने से पहले बाबर आजम को बाहर करने की वजह के बारे में खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि बाबर आजम अपनी बैटिंग पोजिशन को लेकर सहमत नहीं थे, जिसके कारण उन्हें टीम ने रिलीज कर दिया था। कराची किंग्स के मालिक ने कहा कि उन्होंने मिकी आर्थर के साथ बाबर आजम को नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने के लिए अनुरोध किया था लेकिन उन्होंने मना कर दिया था।
इकबाल ने एआरवाई न्यूज से कहा, "मिकी आर्थर और मैंने बाबर आजम से कराची किंग्स के लिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने का अनुरोध किया था। लेकिन वह ऐसा करने में सहज नहीं थे और इसलिए हमें उन्हें रिलीज करना पड़ा। मैनेजमेंट ने पूरे स्क्वॉड को बदलने का निर्णय लिया। इस वजह से हमने बाबर आजम, इमाद वसीम और मोहम्मद आमिर को जाने दिया।''
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम 2017 से 2022 तक कराची किंग्स की टीम का हिस्सा रहे थे। 90 पीएसएल मैच खेलने के बाद बाबर आजम ने 76 पारियों में पारी की शुरुआत की है। इस दौरान उन्होंने 3103 रन बनाए हैं। उन्होंने 28 अर्धशतक और दो शतक लगाए हैं।
पाकिस्तान सुपर लीग के 10वें सीजन में बाबर आजम ने खराब शुरुआत की है। क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ पहले मैच में शून्य पर आउट हुए, उसके बाद इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ सिर्फ एक रन बना पाए। पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। खेल के तीनों प्रारूप में वह रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।