Basit Ali believes Virat Kohli would not have struggled if he played theTest series against England last year विराट कोहली आज संघर्ष नहीं कर रहे होते, अगर उन्होंने...पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर का बड़ा दावा, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Basit Ali believes Virat Kohli would not have struggled if he played theTest series against England last year

विराट कोहली आज संघर्ष नहीं कर रहे होते, अगर उन्होंने...पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर का बड़ा दावा

  • विराट कोहली आज संघर्ष नहीं कर रहे होते, अगर उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ घर पर खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लिया होता। ये बात पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने कही है। विराट ने बेटे के जन्म के कारण सीरीज छोड़ी थी।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 21 Jan 2025 08:13 AM
share Share
Follow Us on
विराट कोहली आज संघर्ष नहीं कर रहे होते, अगर उन्होंने...पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर का बड़ा दावा

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने एक बड़ा दावा भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर किया है। बासित अली ने कहा है कि अगर विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ पिछले साल की शुरुआत में खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज को मिस नहीं करते तो वे एक अलग खिलाड़ी आज होते। विराट कोहली इस समय रेड बॉल क्रिकेट में संघर्ष कर रहे हैं। विराट ने अपने बेटे के जन्म के कारण उस सीरीज से ब्रेक लिया था। सीरीज के बीच में अकाय कोहली का जन्म हुआ था और वे फिर सीरीज के लिए नहीं लौटे थे।

बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक सवाल के जवाब में कहा, "अगर विराट कोहली इंग्लैंड सीरीज में होते, क्योंकि उन्होंने अपने बेटे के जन्म के कारण सभी पांच मैच नहीं खेले थे, तो इस समय आप बिल्कुल अलग विराट कोहली देख रहे होते। भारत में दो दिनों तक पिचें अच्छी होती हैं और फिर उसके बाद बल्लेबाजों के लिए मुश्किल होती है, क्योंकि विकेट टूटने लगते हैं। गेंद पहले दिन से ज्यादा हरकत नहीं कर रही होती है, जैसे ऑस्ट्रेलिया में हो रहा था या हाल ही में मुल्तान में हो रहा था।"

ये भी पढ़ें:विराट कोहली 12 साल के बाद खेलेंगे रणजी ट्रॉफी, टीम के कोच ने किया कन्फर्म

साल 2024 की शुरुआत में इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी। शुरुआत में ऐसा कहा जा रहा था कि विराट कोहली इस सीरीज के लिए उपलब्ध होंगे, लेकिन रिपोर्ट्स में सामने आया था कि अनुष्का शर्मा की प्रेग्नेंसी में कुछ परेशानी आ गई थी। ऐसे में उनको लंदन जाना पड़ा था। वहीं, उनके बेटे का जन्म हुआ। इस वजह से वे ना राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पहुंचे और बाद में पहले दो मैच और फिर पूरी सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया था। भारत ने उस सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया था। विराट कोहली ने बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ घर पर 5 टेस्ट और फिर ऑस्ट्रेलिया में 5 टेस्ट खेले, लेकिन उनके आंकडे़ उतने अच्छे नहीं थे। अब वे 12 साल बाद डोमेस्टिक सर्किट में लौट रहे हैं।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs LSG, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |