Champions Trophy 2025 final Mitchell Santner admits winning the toss will be nice in Dubai vs India चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले 'टॉस' को लेकर बैचेन दिखे मिचेल सैंटनर, बोले- हम दुबई जाएंगे, जहां..., Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Champions Trophy 2025 final Mitchell Santner admits winning the toss will be nice in Dubai vs India

चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले 'टॉस' को लेकर बैचेन दिखे मिचेल सैंटनर, बोले- हम दुबई जाएंगे, जहां...

  • भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल से पहले 'टॉस' को लेकर मिचेल सैंटनर बैचेन दिखे। उन्होंने कहा कि हम दुबई जाएंगे, जहां हम भारत के खिलाफ खेल चुके हैं। एकदूसरे को दोनों की कमजोरियां पता हैं।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 6 March 2025 11:47 AM
share Share
Follow Us on
चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले 'टॉस' को लेकर बैचेन दिखे मिचेल सैंटनर, बोले- हम दुबई जाएंगे, जहां...

इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में रविवार 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। इस मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड की टीम के कप्तान मिचेल सैंटनर टॉस को लेकर घबराए हुए हैं। उन्होंने सेमीफाइनल के बाद इस बात को स्वीकार कर लिया है कि चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में टॉस की भूमिका अहम होगी। सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने लाहौर में साउथ अफ्रीका को 50 रन से हराकर फाइनल का टिकट हासिल किया है। साल 2000 के बाद पहली बार इंडिया और न्यूजीलैंड की भिड़ंत फाइनल में होगी।

न्यूजीलैंड की टीम लीग मैच में दुबई के मैदान पर भारत के खिलाफ मुकाबला हार चुकी है। उस मैच में कीवी टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। वहीं, सेमीफाइनल के बाद फाइनल को लेकर सैंटनर से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह फाइनल में टॉस जीतना चाहेंगे, क्योंकि पिछले मैच में वे भारत पर दबाव बनाने में सफल रहे थे। दुबई में हर एक टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना ही पसंद कर रही है, क्योंकि दूसरी पारी में चेज करना काफी कठिन होता है।

ये भी पढ़ें:पाकिस्तान का हेड कोच 'जोकर' है, रची थी गैरी और गिलेस्पी को हटाने की साजिश

सेमीफाइनल के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में मिचेल सैंटनर ने कहा, "यह(सेमीफाइनल जीतना) एक बहुत अच्छा अहसास है, आज हमें एक अच्छी टीम ने चुनौती दी, हम दुबई जाएंगे जहां हमने पहले ही भारत का सामना किया था। हम आराम करेंगे और फिर दुबई जाएंगे। हमने उनके सामने खेला है और दोनों एकदूसरे की कमजोरियों को जान चुके हैं, लेकिन आप इस बात को समझ सकते हैं कि कौन सी चीज काम आई और कौन सी नहीं। मुझे लगता है कि खिलाड़ियों ने टॉप के तीन विकेट चटकाने के लिए बहुत अच्छी गेंदबाजी की। हां और जाहिर है कि टॉस जीतना भी अच्छा हो सकता है।"

इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड ग्रुप स्टेज के मैच की बात करें तो भारत ने कीवी टीम को 250 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन न्यूजीलैंड की टीम 205 रन बनाकर ढेर हो गई थी। वरुण चक्रवर्ती ने उस मैच में 5 विकेट निकाले थे। इसलिए, मिचेल सैंटनर की अगुवाई वाली टीम बड़े फाइनल में अपनी हार का बदला लेने के लिए तैयार होगी। भारत और न्यूजीलैंड आईसीसी इवेंट के फाइनल में दो बार आमने-सामने हुए हैं और दोनों ही मौकों पर न्यूजीलैंड को जीत मिली है। उन्होंने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2000 और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल 2021 के फाइनल में मेन इन ब्लू को हराया है।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |