फाइनल से पहले टेंशन में भारतीय टीम, हार्दिक पांड्या को पैर में लगी थी भयंकर चोट; योगराज को सता रहा डर
- भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल के दौरान पैर में चोट लगी। योगराज सिंह का मानना है कि हार्दिक को घुटने में चोट लगी है, जोकि भारत के लिए टेंशन वाली बात है।

भारत ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। मंगलवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय टीम ने तीनों विभागों में अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टीव स्मिथ के 73 और एलेक्स कैरी के 61 रनों के दम पर 49.3 ओवर में 264 रन बनाए, इसके जवाब में भारत ने 11 गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने 98 गेंद में पांच चौकों की मदद से 84 रन बनाए। भारतीय पारी के दौरान स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के पैर में चोट लगी थी, हालांकि उस समय टीम को उनकी काफी जरूरत थी, जिसके कारण उन्होंने दर्द को नजरअंदाज करके खेलते हुए नजर आए।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर योगराज सिंह ने मंगलवार को यह दावा करके बड़ी आशंका पैदा कर दी कि भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को घुटने में चोट लगी है। हार्दिक ने 264 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में काफी अहम भूमिका निभाई। हार्दिक ने 24 गेंदों में तीन छक्कों की मदद से 28 रन का योगदान दिया। हालांकि वह बड़ा शॉट लगाकर टीम को जीत दिलाना चाहते थे लेकिन आउट हो गए।
उन्होंने एएनआई से कहा, "क्रिकेट हमारे देश में धर्म है। ये खिलाड़ी, जो हमारे लिए अपना खून-पसीना बहाते हैं, जब गिरते हैं, तो उन्हें उठाएं, जब वे दुखी महसूस करते हैं, उन्हें सांत्वना दें, जब वे चल नहीं सकते, तो उन्हें अपने कंधों पर उठाएं। हार्दिक का घुटना मुड़ गया था। लेकिन उन्होंने कुछ छक्के लगाए और अपने देश के लिए खड़े रहे। लोगों को इससे सीख लेनी चाहिए।''
भारतीय पारी के 47वें ओवर में हार्दिक तेजी से दो रन चुराना चाह रहे थे लेकिन केएल राहुल ने उन्हें मना कर दिया। इस दौरान क्रीज में वापसी के लिए मुड़ते समय हार्दिक तेजी से रुके, जिससे उनके पैर में कुछ दिक्कत महसूस हुई और वह लगड़ा कर चलते दिखे। हालांकि बाद में रन लेते नजर आए लेकिन थोड़ा दर्द में भी चल रहे थे। उन्होंने एडम जंपा के खिलाफ दो छक्के भी लगाए।