चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में यह खिलाड़ी बना बेस्ट फील्डर, कप्तान रोहित शर्मा को भी छोड़ा पीछे
- Champions Trophy Best Fielder: भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर लिया है। लेकिन एक खास इनाम भारत के खिलाड़ी को मिला है। जी हां, वह इनाम है बेस्ट फील्डर का इनाम जिसे भारतीय टीम के फील्डिंग कोच देते हैं।

Champions Trophy Best Fielder: भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर लिया है। एक बेहद रोमांचक फाइनल मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हरा दिया। इस मैच में अच्छा प्रदर्शन करने वाले दोनों टीमों के खिलाड़ियों को इनाम मिले हैं। लेकिन एक खास इनाम भारत के खिलाड़ी को मिला है। जी हां, वह इनाम है बेस्ट फील्डर का इनाम जिसे भारतीय टीम के फील्डिंग कोच देते हैं। फाइनल मैच के लिए यह इनाम रविंद्र जडेजा को मिला है। खास बात यह है कि जडेजा ने यह यह अवॉर्ड कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़कर हासिल किया है। गौरतलब है कि रविंद्र जडेजा मैदान में अपनी फुर्ती और सटीक फील्डिंग के लिए जाने जाते हैं।
फील्डिंग कोच ने की तारीफ
मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में सभी भारतीय खिलाड़ी जुटे हुए थे। इस दौरान टीम के फील्डिंग कोच टी दिलीप ने भारतीय खिलाड़ियों की खूब तारीफ की। दिलीप ने कहाकि पूरे टूर्नामेंट में सभी ने फील्डिंग में अच्छा प्रयास किया। इसका रिजल्ट यह है कि आज हम चैंपियन हैं। उन्होंने कहाकि फील्डिंग के जरिए सभी खिलाड़ियों ने आपसी तालमेल और भाई-चारे का भी प्रदर्शन किया। सभी एक-दूसरे का बखूबी साथ निभाया है। इससे पता चलता है कि टीम स्पिरिट कितने हाई लेवल की है।
तेज थ्रो की चर्चा
इसके बाद फील्डिंग कोच ने फाइनल कंटेंडर्स का नाम लिया। उन्होंने कहाकि फाइनल मुकाबले में दो खिलाड़ियों को बेस्ट फील्डर के तौर पर नॉमिनेट किया गया था। इसमें पहला नाम था रविंद्र जडेजा का और दूसरे नंबर पर थे कप्तान रोहित शर्मा का। इस दौरान टी दिलीप ने मैच में दोनों के योगदान को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने कहाकि जडेजा ने गेंदबाजी के साथ-साथ गेंद को बाउंड्री तक पहुंचने से रोका और तेज थ्रो से रन बचाए। वहीं, कप्तान रोहित ने मैदान में अपनी स्किल और विल का जबर्दस्त प्रदर्शन किया। इसके बाद कोच ने विजेता के रूप में रविंद्र जडेजा का नाम अनाउंस किया।
भारत बना चैंपियन
गौरतलब है कि दुबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत चैंपियंस ट्रॉफी का चैंपियन बना है। इस मैच में भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड की टीम से था। न्यूजीलैंड ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और भारत के सामने 252 रनों का लक्ष्य रखा। भारत ने इस लक्ष्य का पीछा करते हुए छह विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए।