Cricket Australia announce central contracts for 2025 26 Session Sam Konstas Beu Webster and Matthew Kuhnemann gets deal जसप्रीत बुमराह से उलझने वाले खिलाड़ी समेत इन युवाओं को भी मिला सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट, बोर्ड ने किया ऐलान, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Cricket Australia announce central contracts for 2025 26 Session Sam Konstas Beu Webster and Matthew Kuhnemann gets deal

जसप्रीत बुमराह से उलझने वाले खिलाड़ी समेत इन युवाओं को भी मिला सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट, बोर्ड ने किया ऐलान

  • जसप्रीत बुमराह से उलझने वाले खिलाड़ी सैम कॉन्सटस समेत कई युवाओं को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट मिला है। बोर्ड ने 2025-26 सीजन के लिए करार का ऐलान किया। इनमें मैथ्यू कुहनेमन भी शामिल हैं।

Vikash Gaur एपी, नई दिल्लीTue, 1 April 2025 11:23 AM
share Share
Follow Us on
जसप्रीत बुमराह से उलझने वाले खिलाड़ी समेत इन युवाओं को भी मिला सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट, बोर्ड ने किया ऐलान

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में जसप्रीत बुमराह से उलझने वाले युवा ओपनर सैम कॉन्सट्स समेत कई युवा क्रिकेटरों को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 2025-26 के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट में शामिल किया है। श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 16 विकेट लेने के बाद संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन की शिकायत झेलने वाले मैथ्यू कुहनेमन को भी लिस्ट में जगह मिली है, क्योंकि उनके बॉलिंग एक्शन को आईसीसी से हरी झंडी मिल गई है। 2025-26 के अनुबंधित खिलाड़ियों की लिस्ट क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जारी कर दी है।

कुहनेमन को श्रीलंका में फरवरी में सीरीज में प्लेयर आफ द सीरिज चुना गया था। उन्होंने पांच टेस्ट में 25 विकेट लिए हैं, जिसमें दो बार पारी के पांच विकेट शामिल हैं। उन्हें श्रीलंका दौरे के बाद गेंदबाजी एक्शन की जांच से गुजरना पड़ा और आईसीसी की जांच में उन्हें क्लीन चिट मिल गई है। ऑस्ट्रेलियाई चयन समिति के प्रमुख जॉर्ज बेली ने कहा कि कुहनेमन ने श्रीलंका में शानदार प्रदर्शन किया और आगे भी वह इसे बरकरार रख सकते हैं।

ये भी पढ़ें:Head To Head: लखनऊ के नवाब या पंजाब के शेर, कौन है किस पर भारी? जानिए

भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में पदार्पण करने वाले सैम कॉन्सटस को भी अनुबंध दिया गया है। कॉन्सटस ने मेलबर्न टेस्ट में 60 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। वे बुमराह जैसे गेंदबाज से भिड़ गए थे। इससे पहले उन्होंने डेब्यू मैच में बुमराह के खिलाफ छक्का भी जड़ा था। टेस्ट क्रिकेट में लंबे समय के बाद किसी खिलाड़ी ने उनके खिलाफ छक्का जड़ा था। इसके अलावा ब्यू बेवस्टर को भी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की सूची में जगह मिली है। उन्होंने भी बीजीटी में डेब्यू किया था।

ऑस्ट्रेलिया के अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची

पैट कमिंस, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कॉन्सटस, मैथ्यू कुहनेमन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, लांस मौरिस, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर और एडम जैम्पा।