Duleep Trophy Likely To Return To Zonal Format From Next Season पुराने फॉर्मेट में खेला जा सकता है दलीप ट्रॉफी का अगला सीजन, नए फॉर्मेट पर राज्य संघों ने उठाए सवाल, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Duleep Trophy Likely To Return To Zonal Format From Next Season

पुराने फॉर्मेट में खेला जा सकता है दलीप ट्रॉफी का अगला सीजन, नए फॉर्मेट पर राज्य संघों ने उठाए सवाल

  • पुराने फॉर्मेट में दलीप ट्रॉफी का अगला सीजन खेला जा सकता है, जिसमें 6 जोन के हिसाब से टीमें बनती हैं। नए फॉर्मेट पर राज्य संघों ने सवाल उठाए, क्योंकि इस बार दलीप ट्रॉफी का आयोजन चार टीमों के साथ हुआ था।

Vikash Gaur पीटीआई, बेंगलुरूMon, 30 Sep 2024 11:08 AM
share Share
Follow Us on
पुराने फॉर्मेट में खेला जा सकता है दलीप ट्रॉफी का अगला सीजन, नए फॉर्मेट पर राज्य संघों ने उठाए सवाल

दलीप ट्रॉफी अगले साल से अपने पारंपरिक जोनल फॉर्मेट में लौटने के लिए तैयार है, क्योंकि राज्य इकाइयों ने इस सत्र में शुरू की गई चार टीम के प्रारूप को स्वीकार नहीं किया है। इस बार अलग फॉर्मेट बनाया गया था, जिसमें चार टीमें शामिल थीं और कोई भी फाइनल मुकाबला नहीं खेला गया था। लाल गेंद वाली इस प्रतियोगिता में चार टीमें इंडिया ए, इंडिया बी, इंडिया सी और इंडिया डी शामिल थीं। इंडिया ए ने इसी महीने इंडिया सी को हराकर ट्रॉफी जीती थी। आखिरी मुकाबले में इंडिया ए ने जीत दर्ज की थी और टीम प्वॉइंट्स टेबल में सबसे ऊपर चली गई थी।

बता दें कि आमतौर पर दलीप ट्रॉफी मध्य, पूर्व, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण और पूर्वोत्तर जितने भी जोन हैं, उनसे छह टीमें टूर्नामेंट में भाग लेती हैं, जिससे इन क्षेत्रों के खिलाड़ियों को अधिक मौके मिलते हैं। हालांकि, 2024 में बीसीसीआई ने एक अलग फॉर्मेट बनाया, जिसमें कुल 60 खिलाड़ियों को शामिल किया और उनको चार टीमों में बांट दिया। ये फॉर्मेट कई राज्य क्रिकेट संघों को पसंद नहीं आया। ऐसे में इस पर बेंगलुरू में बीसीसीआई की एजीएम में चर्चा हुई। इसके बाद माना जा रहा है कि दलीप ट्रॉफी अपने पारंपरिक फॉर्मेट में लौट सकती है।

ये भी पढ़ें:ना...ना...करके भी 10 IPL खेल जाते हैं…धोनी को लेकर शाहरुख ने क्यों कहा ऐसा?

बीसीसीआई की एजीएम के बाद पीटीआई को एक राज्य इकाई के अधिकारी ने बताया, ‘‘राज्य इकाइयों को लगा कि इस सत्र में इस्तेमाल किए गए प्रारूप में उनके संबंधित क्षेत्रों के खिलाड़ियों को उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिला। पारंपरिक जोनल फॉर्मेट खिलाड़ियों को क्षेत्र के अनुसार अधिक मौके प्रदान करता है। यही बात एजीएम में बताई गई।’’ बीसीसीआई ने इस सत्र में दलीप ट्रॉफी में बदलाव किया था, जिसमें भारत के कुछ स्टार खिलाड़ी भी शामिल थे। बताया गया था कि ये वही खिलाड़ी हैं, जो आने वाले समय में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व रेड बॉल क्रिकेट में करने वाले हैं।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, LSG vs DC, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |