EX RCB allrounder Parvez Rasool Makes Stunning Claim Dhaka league is tougher than IPL Says there is a lot of pressure IPL से कठिन है ढाका लीग...RCB के पूर्व ऑलराउंडर ने कर डाला हैरतअंगेज दावा, ‘प्रेशर का पहाड़’ है वजह, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़EX RCB allrounder Parvez Rasool Makes Stunning Claim Dhaka league is tougher than IPL Says there is a lot of pressure

IPL से कठिन है ढाका लीग...RCB के पूर्व ऑलराउंडर ने कर डाला हैरतअंगेज दावा, ‘प्रेशर का पहाड़’ है वजह

  • आरसीबी के पूर्व ऑलराउंडर परवेज रसूल ढाका लीग को आईपीएल से कठिन मानते हैं। उन्होंने इसकी वजह बताई है। परवेज ने आखिरी आईपीएल मैच 2016 में खेला था।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानMon, 13 Jan 2025 05:10 PM
share Share
Follow Us on
IPL से कठिन है ढाका लीग...RCB के पूर्व ऑलराउंडर ने कर डाला हैरतअंगेज दावा, ‘प्रेशर का पहाड़’ है वजह

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के पूर्व ऑलराउंडर परवेज रसूल ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) और ढाका लीग की तुलना करते हुए एक हैरतअंगेज दावा किया है। परवेज ढाका लीग को आईपीएल से कठिन मानते हैं। उन्होंने इसकी वजह 'प्रेशर के पहाड़' को करार दिया। परवेज का कहना है कि आईपीएल में कॉन्ट्रैक्ट मिलने के बाद ज्यादा टेंशन नहीं रहती लेकिन ढाका लीग में दो मैचों में कहानी खत्म हो सकती है। परवेज ने आखिरी आईपीएल मैच 2016 में खेला था। वह आरसीबी के अलावा सनराइजर्स हैदराबाद और पुण वॉरियर्स में भी रह चुके हैं।

परवेज ने ऑफ स्क्रिप्ट बाय डब्ल्यूजे पर बातचीत के दौरान कहा, "मैंने बांग्लादेश में पांच साल ढाका लीग खेली है। मैं ढाका लीग को आईपीएल से कठिन मानता हूं। मैंने आईपीएल भी खेला है। मैंने ढाका लीग भी खेला है। दरअसल, आईपीएल में आपको कॉन्ट्रैक्ट मिलता है। आप सिलेक्ट होने के बाद खेलें या नहीं लेकिन आपके पास कॉन्ट्रैक्ट रहता है। अगर आप अच्छा करते हो तो टीम में रहते हो लेकिन एक-दो मैच खराब होने पर ड्रॉप कर दिया जाता है। हालांकि, आप आईपीएल में टीम के साथ बरकरार रहते हैं।''

ये भी पढ़ें:कंफर्म कोहली ही बनेंगे RCB के कप्तान...आकाश चोपड़ा की बात में क्यों है दम?

35 वर्षीय ऑलराउंडर ने आगे कहा, ''लेकिन जब ढाका लीग में खेलते हैं तो उसमें बहुत ज्यादा प्रेशर रहता है। ढाका लीग में सिर्फ दो मैच का कॉन्ट्रैक्ट मिलता है और फिर टीम को तय करना पड़ता है। अगर आप दो मैचों में अच्छा करते तो फिर आपको रखा जाता है। दो मैचों में अच्छा नहीं करने पर आपको तीसरे मैच में चांस नहीं मिलता। बहुत बड़े-बड़े प्लेयर दो-दो या तीन-तीन मैच खेलकर बाहर हो गए। हालांकि, मैं किसी का नाम नहीं लूंगा।''

ये भी पढ़ें:मुझे नहीं पता था कि...RCB संग चैप्टर क्लोज होने पर डुप्लेसी ने क्या कहा?

जम्मू-कश्मीर में जन्मे परवेज ने कुल 11 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 17 रन बनाने के अलावा चार विकेट चटकाए। वह भारतीय टीम के लिए भी दो मैच खेल चुके हैं। उन्होंने 2014 में बांग्लादेश में इंटरनेशनल डेब्यू किया। उन्होंने तब एकमात्र वनडे मैच में दो विकेट लिए थे। उन्होंने 2017 में भारत के लिए एक टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला और एक विकेट हासिल किया। उन्होंने यह मुकाबला इंग्लैंड के विरुद्ध खेला था।