GT vs PBKS Highlights: गुजरात टाइटंस जीत की दहलीज पर अटकी, पंजाब किंग्स का रोमांचक आगाज; श्रेयस ने काटा कदर GT vs PBKS Live Score IPL 2025 Gujarat Titans vs Punjab Kings Match at Narendra Modi Stadium Ahmedabad on 25 March - cricket news
Hindi Newsक्रिकेटGT vs PBKS Highlights: गुजरात टाइटंस जीत की दहलीज पर अटकी, पंजाब किंग्स का रोमांचक आगाज; श्रेयस ने काटा कदर

GT vs PBKS Highlights: गुजरात टाइटंस जीत की दहलीज पर अटकी, पंजाब किंग्स का रोमांचक आगाज; श्रेयस ने काटा कदर

GT vs PBKS Highlights: पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ रोमांचक जीत हासिल की। जीटी को 244 रनों का विशाल टारगेट मिला था।

GT vs PBKS Highlights: गुजरात टाइटंस जीत की दहलीज पर अटकी, पंजाब किंग्स का रोमांचक आगाज; श्रेयस ने काटा कदर

पंजाब किंग्स के प्लेयर्स के साथ श्रेयस अय्य

Md.Akram | लाइव हिन्दुस्तान | Tue, 25 Mar 2025 11:41 PM
हमें फॉलो करें

GT vs PBKS Highlights: पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) ने आईपीएल 2025 में रोमांचक आगाज किया है। पंजाब ने मंगलवार को गुजरात टाइटंस (जीटी) के खिलाफ 11 रनों से विजयी परचम फहराया। एक समय 244 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीटी का पलड़ा भारी नजर आ रहा था लेकिन अंत में जीत की दहलीज पर अटक गई। गुजरात ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 232 रन जुटाए। जीटी की ओर से सर्वाधिक रन सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन ने बनाए। उन्होंने तूफानी अंदाज में 41 गेंदों में 74 रन जुटाए। सुदर्शन ने पांच चौके और 6 सिक्स जमाए।

गिल-सुदर्शन ने दिलाई तेज शुरुआत

लक्ष्य का पीछा करते हुए जीटी ने तेज शुरुआत की। सुदर्शन और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी की। गिल को छठे ओवर में ग्लेन मैक्सवेल ने प्रियांश आर्य को कैच कराया। उन्होंने 14 गेंदों में 2 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 33 रन जुटाए। इसके बाद, सुदर्शन ने जोस बटलर के संग दूसरे विकेट के लिए 84 रनों की पार्टनरशिप की। सुदर्शन की पारी का अंत अर्शदीप सिंह ने 13वें ओवर में किया।

जोस बटलर ने ठोका अर्धशतक

हालांकि, बटलर ने मजबूती से एक छोर संभाले रखा। उन्होंने शेरफेन रदरफोर्ड के साथ तीसरे विकेट के लिए 54 रन जोड़े। जीटी को अंतिम तीन ओवर में 57 रनों की जरूरत थी। मार्को यान्सन ने 18वें ओवर में बटलर को बोल्ड किया, जिससे टीम की उम्मीदें धूमिल हो गईं। बटलर ने 33 गेंदों में चार चौकों और दो छक्कों के जरिए 54 रन बटोरे। जीटी को 20वें ओवर में जीत के लिए 27 रन चाहिए थे मगर अर्शदीप सिंह ने सिर्फ 25 रन खर्च किए। राहुल तेवतिया और रदरफोर्ट आखिर ओवर में पवेलियन लौटे। तेवतिया 6 रन बनाकर रनआउट हुए। वहीं, अर्शदीप ने रदरफोर्ड को बोल्ड किया, जिनके बल्ले से 28 गेंदों में 46 रन निकले। उन्होंने चार चौके मारे और तीन छक्के उड़ाए।

कप्तान श्रेयस अय्यर ने काटा गदर

इससे पहले, पंजाब ने पांच विकेट पर 243 रन बटोरे। पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर (42 गेंदों में नाबाद 97) ने गदर काटा। अय्यर महज तीन रनों से अपने पहले आईपीएल शतक से चूक गए। शशांक सिंह 16 गेंदों में 44 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों ने छठे विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी की। मोहम्मद सिराज ने 20वें ओवर में 23 रन लुटाए, जिसमें शशांक ने पांच चौके ठोके। वहीं, कप्तान अय्यर नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े रह गए।

प्रियांश आर्य ने भी मचाया धमाल

टॉस गंवाने के बाद पंजाब ने सधी हुई शुरुआत की। प्रियांश आर्य ने प्रभसिमरन सिंह के साथ पहले विकेट के लिए 28 रन जोड़े। प्रियांश ने 23 गेंदों में 7 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 43 रन बनाए। प्रभसिमरन 8 गेंदों में पांच रन ही बनाने के बाद चौथे ओवर में कगिसो रबाडा का शिकार बने। इसके बाद, अय्यर ने प्रियांश के संग 51 रनों की पार्टनरशिप की। उजमतुल्लाह उमरजई ने 15 गेंदों में 16 रन जुटाए जबकि ग्लेन मैक्सवेल का खाता नहीं खुला। साई किशोर ने सातवें ओवर में दोनों को आउट किया। अय्यर और मार्कस स्टोइनिस (15 गेंदों में 20) ने पांचवें विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी की। स्टोइनिस भी किशोर के जाल में फंसे। अय्यर ने अपनी पारी में पांच चौके और 9 सिक्स मारे। शशांक ने 6 चौके और दो छक्के जमाए।

GT 232/5 (20 ओवर)

PBKS 243/5 (20 ओवर)

25 Mar 2025, 11:24:57 PM IST

GT vs PBKS Live Score: पंजाब को 11 रनों से मिली जीत

GT vs PBKS Live Score: पंजाब ने 11 रनों से जीत दर्ज की है। गुजरात को आखिरी ओवर में 27 रनों की जरूरत थी लेकिन अर्शदीप ने 15 रन दिए। राहुल तेवतिया (6) रनआउट हुए जबकि शेरफेन रदरफोर्ड (46) बोल्ड हो गए।

25 Mar 2025, 11:14:29 PM IST

GT vs PBKS Live Score: 6 गेंदों में 27 रनों की जरूरत

GT vs PBKS Live Score: गुजरात को 6 गेंदों में 27 रनों की जरूरत है। विजयकुमार ने 19वें ओवर में 18 रन लुटाए। रदरफोर्ड ने दो चौके और राहुल तेवतिया ने एक छक्का मारा।

25 Mar 2025, 11:07:30 PM IST

GT vs PBKS Live Score: जोस बटलर लौटे पवेलियन

GT vs PBKS Live Score: जोस बटलर फिफ्टी जड़कर पवेलियन लौट गए हैं। उन्होंने 33 गेंदों में 54 रन बनाए, जिसमें चार चौके और दो सिक्स शामिल हैं। बटलर को यान्सन ने 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर बोल्ड किया। जीटी को अंतिम 12 गेंदों में जीत के लिए 45 रनों की जरूरत है।

25 Mar 2025, 11:04:12 PM IST

GT vs PBKS Live Score: गुजरात को 57 रनों की दरकार

GT vs PBKS Live Score: गुजरात को आखिर तीन ओवर में जीत के लिए 57 रनों की दरकार है। विजयकुमार वैशाख ने 17वें ओवर में महज 5 रन दिए, जिसमें तीन वाइड हैं।

25 Mar 2025, 10:48:17 PM IST

GT vs PBKS Live Score: गुजरात टाइटंस को चाहिए 70 रन

GT vs PBKS Live Score: जोस बटलर अर्धशतक के करीब हैं। उन्होंने 24 गेंदों में 40 रन बना लिए हैं। गुजरात को 30 गेंदों में जीत के लिए 70 रनों की जरूरत है। शेरफेन रदरफोर्ड 20 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

25 Mar 2025, 10:33:51 PM IST

GT vs PBKS Live Score: साई सुदर्शन बने अर्शदीप का शिकार

GT vs PBKS Live Score: अर्शदीप सिंह के जाल में बड़ी मछली फंस गई है। उन्होंने 13वें ओवर की तीसरी गेंद पर साई सुदर्शन का शिकार किया। सुदर्शन ने डीप स्‍क्‍वायर लेग की दिशा में प्रियांश को कैच थमाया। उन्होंने 41 गेंदों में 5 चौकों और 6 छक्कों के दम पर 74 रनों की पारी खेली। उन्होंने बटलर (38*) के साथ दूसरे विकेट के लिए 84 रनों की पार्टनरशिप की।

25 Mar 2025, 10:22:56 PM IST

GT vs PBKS Live Score: साई सुदर्शन ने ठोका अर्धशतक

GT vs PBKS Live Score: साई सुदर्शन ने 31 गेंदों में अर्धशतक ठोका है। यह उनका सातवां आईपीएल अर्धशतक है। 12 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 121/1 है। सुदर्शन 24 और बटलर 24 रन बनाकर बल्लेबाजी क रहे हैं।

25 Mar 2025, 10:12:25 PM IST

GT vs PBKS Live Score: फिफ्टी के करीब साई सुदर्शन

GT vs PBKS Live Score: साई सुदर्शन फिफ्टी के करीब पहुंच गए हैं। वह 28 गेंदों में 42 रन बना चुके हैं। गुजरात को अब जोस बटलर से काफी उम्मीदें हैं, जो 12 गेंदों मे 14 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

25 Mar 2025, 09:57:57 PM IST

GT vs PBKS Live Score: गिल बने मैक्सवेल का शिकार

GT vs PBKS Live Score: मैक्सवेल ने पंजाब को पहली सफलता दिलाई है। उन्होंने छठे ओवर की पांचवीं गेंद पर शुभमन गिल को पवेलियन भेजा। गिल ने 14 गेंदों में दो चौकों और 3 छक्कों की मदद से 33 रन की पारी खेली। उन्होंने प्रियांश को कैच थमाया। गिल ने सुदर्शन (25*) के साथ पहले विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी की।

25 Mar 2025, 09:38:31 PM IST

GT vs PBKS Live Score: गुजरात की पारी हुई शुरू

GT vs PBKS Live Score: गुजरात की पारी शुरू हो चुकी है। कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन लक्ष्य का पीछा करने उतरे हैं। जीटी ने दो ओवर में 15 रन जुटा लिए हैं।

25 Mar 2025, 09:15:41 PM IST

GT vs PBKS Live Score: गुजरात को मिला 244 रनों का टारगेट

GT vs PBKS Live Score: गुजरात को 244 रनों का टारगेट मिला है। अय्यर 97 और शशांक 44 रन बनाकर नाबाद रहे। सिराज ने 20वें ओवर में 23 रन लुटाए। शशांक ने पांच चौके लगाए।

25 Mar 2025, 09:00:30 PM IST

GT vs PBKS Live Score: श्रेयस अय्यर शतक के करीब

GT vs PBKS Live Score: श्रेयस अय्यर शतक के करीब पहुंच गए हैं। वह 38 गेंदों में 90 बना चुके हैं। शशांक सिंह 2 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

25 Mar 2025, 08:49:13 PM IST

GT vs PBKS Live Score: स्टोइनिस बने साई के शिकार

GT vs PBKS Live Score: पंजाब की आधी टीम पवेलियन लौट गई है। साई किशोर ने 16वें ओवर की दूसरी गेंद पर मार्कस स्टोइनिस का शिकार किया। उन्होंने 15 गेंदो में 20 रन बनाए, जिसमें एक चौका और दो छक्के शामिल हैं। स्टोइनिस ने अय्यर (64*) के संग पांचवें विकेट के लिए 57 रनों की पार्टनरशिप की।

25 Mar 2025, 08:38:19 PM IST

GT vs PBKS Live Score: श्रेयस अय्यर ने ठोका अर्धशतक

GT vs PBKS Live Score: श्रेयस अय्यर (57*) ने 27वें गेंदों में अर्धशतक ठोक दिया है। उन्होंने राशिद खान द्वारा डाले गए 14वें ओवर की पांचवीं गेंद पर छक्का लगाकर पचासा बनाया। उन्होंने फिर आखिरी गेंद पर भी हवाई फायर किया। यह अय्यर के आईपीएल करियर का 22वां अर्धशतक है। मार्कस स्टोइनिस 6 रन बनाकर नाबाद हैं।

25 Mar 2025, 08:29:07 PM IST

GT vs PBKS Live Score: किशोर ने पंजाब को दिया डबल झटका

GT vs PBKS Live Score: साई किशोर ने 11वें ओवर में पंजाब को डबल झटका दिया। उन्होंने तीसरी गेंद पर अजमतुल्लाह उमरजई (15 गेंदों में 16) को पवेलियन की राह दिखाई। वहीं, तीसरी गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल एलबीडब्ल्यू हो गए। उनका खाता नहीं खुला।

25 Mar 2025, 08:22:38 PM IST

GT vs PBKS Live Score: पंजाब किंग्स पहुंची 100 के पार

GT vs PBKS Live Score: 10 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर 104/2 है। अय्यर और उमरजई ने मोर्चा संभाल रखा है। अय्यर 28 और उमरजई 16 रन बनाकर टिके हैं।

25 Mar 2025, 08:06:20 PM IST

GT vs PBKS Live Score: फिफ्टी से चूके प्रियांश आर्य

GT vs PBKS Live Score: पंजाब को दूसरा झटका डेब्यूटेंट प्रियांश आर्य के रूप में लगा है। वह फिफ्टी से चूक गए। उन्होंने 23 गेंदों में 7 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 47 रनों की पारी खेली। प्रियांश को राशिद खान ने सातवें ओवर की चौथी गेंद पर साइ सुदर्शन के हाथों लपकवाया। उन्होंने श्रेयस अय्यर (19*) के साथ 51 रनों की पार्टनरशिप की।

25 Mar 2025, 08:00:12 PM IST

GT vs PBKS Live Score: पावरप्ले में पंजाब किंग्स भारी

GT vs PBKS Live Score: पावरप्ले में पंजाब किंग्स भारी रही। पंजाब ने 6 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 73 रन जुटाए। प्रियांश फिफ्टी के करीब पहुंच गए हैं। वह 20 गेंदों में 42 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं। वहीं, कप्तान श्रेयस ने 8 गेंदों में 18 रन बनाक बल्लेबाजी कर रहे हैं।

25 Mar 2025, 07:56:47 PM IST

GT vs PBKS Live Score: प्रियांश ने की अरशद की कुटाई

GT vs PBKS Live Score: पंजाब ने शुरुआत पांच ओवर में 63 रन बटोर लिए। प्रियांश आर्य ने पांचवें ओवर में अरशद खान की कुटाई कर दी। उन्होंने तीन चौके और एक छक्का मारा।

25 Mar 2025, 07:55:29 PM IST

GT vs PBKS Live Score: रबाडा ने दिलाई पहली सफलता

GT vs PBKS Live Score: कगिसो रबाडा ने गुजरात को पहली सफलता दिलाई है। उन्होंने चौथे ओवर की पहली गेंद पर प्रभसिमरन सिंह को पवेलियन भेजा। प्रभसिमरन ने प्वाइंट के ऊपर से शॉट खेलने का प्रयास किया मगर अरशद खान को कैच थमा बैठे। उन्होंने 8 गेंदों में पांच रन बनाए। प्रभसिमरन ने प्रियांश (17*) के साथ पहले विकेट के लिए 28 रनों की साझेदारी की। प्रियांश का साथ देने के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर आए हैं।

25 Mar 2025, 07:35:31 PM IST

GT vs PBKS Live Score: पंजाब की पारी का आगाज

GT vs PBKS Live Score: पंजाब की पारी का आगाज हो गया है। प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्य ओपनिंग करने उतरे हैं। जीटी की बॉलिंग की कमान तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने संभाली। उन्होंने पहले ओवर में 8 रन खर्च किए। प्रियांश ने दूसरी गेंद पर चौका मारा जबकि तीसरी पर बाई के चार रन आए।

25 Mar 2025, 07:24:40 PM IST

GT vs PBKS Live Score: दोनों टीमों के इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट

GT vs PBKS Live Score: पंजाब किंग्स इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट: नेहल वढेरा, प्रवीण दुबे, विशाक विजयकुमार, हरप्रीत बरार, विष्णु विनोद।

गुजरात टाइटंस इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट: शेरफेन रदरफोर्ड, ग्लेन फिलिप्स, ईशांत शर्मा, अनुज रावत और वॉशिंगटन सुंदर।

25 Mar 2025, 07:17:52 PM IST

GT vs PBKS Live Score: पंजाब किंग्स प्लेइंग इलेवन

GT vs PBKS Live Score: प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, सूर्यांश शेडगे, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को यान्सन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।

25 Mar 2025, 07:12:49 PM IST

GT vs PBKS Live Score: गुजरात टाइटंस प्लेइंग इलेवन

GT vs PBKS Live Score: शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, आर साई किशोर, अरशद खान, राशिद खान, कैगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा।

25 Mar 2025, 07:05:06 PM IST

GT vs PBKS Live Score: गुजरात टाइटंस ने जीता टॉस

GT vs PBKS Live Score: गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पंजाब किंग्स को पहले बल्लेबाजी के लिए उतारा है। जीटी कैप्टन गिल ने कहा कि मैच में ओस रहेगी, जिसकी वजह से गेंदबाजी चुनी है।

25 Mar 2025, 06:41:08 PM IST

GT vs PBKS Live Score: कुछ ही देर में होगा टॉस

GT vs PBKS Live Score: गुजरात वर्सेस पंजाब मैच शुरू होने में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है। कप्तान शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर सात बजे टॉस के लिए मैदान पर मौजूद होंगे।

25 Mar 2025, 06:02:24 PM IST

GT vs PBKS Live Score: राशिद 150 विकेट के नजदीक

GT vs PBKS Live Score: जीटी का हिस्सा लेग स्पिनर राशिद खान आईपीएल में 150 विकेट कंप्लीट करने की दहलीज पर हैं। उन्हें केवल एक शिकार की दरकार है।

25 Mar 2025, 05:31:40 PM IST

GT vs PBKS Live Score: गिल और बटलर करेंगे ओपनिंग

GT vs PBKS Live Score: गुजरात के पास गिल और इंग्लैंड के जोस बटलर के रूप में आदर्श सलामी जोड़ी है। मध्यक्रम की कमान वेस्टइंडीज के शेरफेन रदरफोर्ड, साई सुदर्शन और मसूद शाहरुख खान के हाथों में होगी, जबकि ऑलराउंडर राशिद खान, राहुल तेवतिया, ग्लेन फिलिप्स, वाशिंगटन सुंदर और महिपाल लोमरोर से योगदान की उम्मीद है।

25 Mar 2025, 04:53:30 PM IST

GT vs PBKS Live Score: फर्ग्यूसन 50 विकेट के नजदीक

GT vs PBKS Live Score: तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन को आईपीएल में 50 कंप्लीट करने के लिए चार शिकार की दरकार है। वह पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं।

25 Mar 2025, 04:17:59 PM IST

GT vs PBKS Live Score: अय्यर को 26 रनों की जरूरत

GT vs PBKS Live Score: श्रेयस अय्यर टी20 क्रिकेट में 6 हजारी बनने के करीब हैं। उन्हें यह कमाल करने के लिए 26 रनों की जरूरत है।

25 Mar 2025, 03:51:23 PM IST

GT vs PBKS Live Score: गिल को इसलिए चाहिए 29 रन

GT vs PBKS Live Score: जीटी कैप्टन शुभमन गिल टी20 क्रिकेट में 4,500 रन पूरे करने के करीब हैं। उन्हें यह आंकड़ा छूने के लिए 29 रनों की जरूरत है।

25 Mar 2025, 03:20:10 PM IST

GT vs PBKS Live Score: हेड-टू हेड रिकॉर्ड

GT vs PBKS Live Score: आईपीएल में गुजरात और पंजाब के बीच कुल 5 पांच खेले गए हैं। जीटी ने तीन और पीबीकेएस ने दो मैचों में जीत हासिल की। गुजरात ने पिछले साल पंजाब के खिलाफ आखिरी मैच में तीन विकेट से विजयी परचम फहराया था।

25 Mar 2025, 02:43:13 PM IST

GT vs PBKS Live Score: गुजरात टाइटंस का स्क्वॉड

GT vs PBKS Live Score: शुभमन गिल (कप्तान), अनुज रावत, जोस बटलर, कुमार कुशाग्र, शेरफेन रदरफोर्ड, साई सुदर्शन, एम शाहरुख खान, राशिद खान, करीम जनत, मानव सुथार, राहुल तेवतिया, वाशिंगटन सुंदर, अरशद खान, गेराल्ड कोएत्जी, गुरनूर बराड़, कुलवंत खेजरोलिया, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कगिसो रबाडा। साई किशोर, ईशांत शर्मा, जयंत यादव, महिपाल लोमरोर, ग्लेन फिलिप्स, निशांत सिंधु।

25 Mar 2025, 02:43:13 PM IST

GT vs PBKS Live Score: पंजाब किंग्स का स्क्वॉड

GT vs PBKS Live Score: श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रियांश आर्य, पायला अविनाश, हरनूर सिंह, जोश इंग्लिस, प्रभसिमरन सिंह, विष्णु विनोद, नेहल वढेरा, अजमतुल्लाह उमरजई, आरोन हार्डी, मार्को जानसन, ग्लेन मैक्सवेल, मुशीर खान, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, युजवेंद्र चहल, प्रवीण दुबे, लॉकी फर्ग्यूसन। हरप्रीत बराड़, कुलदीप सेन, विजयकुमार वैश्य, यश ठाकुर, सूर्यांश शेडगे, अर्शदीप सिंह, जेवियर बार्टलेट।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, LSG vs DC, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |