इसे कहते हैं किस्मत जोरदार होना; स्टंप में लगी बॉल फिर भी आउट नहीं हुए स्मिथ, कैसे
- IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला हो और कुछ अनोखा न हो। चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला। स्टीव स्मिथ के स्टंप्स में गेंद लगी, लेकिन बेल्स नहीं गिरी।
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला हो और कुछ अनोखा न हो। चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला। स्टीव स्मिथ के स्टंप्स में गेंद लगी, लेकिन बेल्स नहीं गिरी। मैदान में मौजूद भारतीय खिलाड़ियों के साथ-साथ मैच में कमेंट्री कर रहे कमेंटेटर्स भी इस नजारे को देखकर हैरान रह गए। आकाश चोपड़ा ने तो यहां तक कह दिया कि बेल-बेल बच गए स्मिथ। चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है।
14वें ओवर का मामला
यह वाकया हुआ ऑस्ट्रेलियाई पारी के 14वें ओवर में। यह ओवर अक्षर पटेल फेंक रहे थे। पांचवीं गेंद पर स्टीव स्मिथ ने गेंद को डिफेंड किया। लेकिन उनके बल्ले से लगने के बाद गेंद लुढ़कती हुई स्टंप की तरफ जाने लगी। स्मिथ ने रोकना चाहा, लेकिन उनके दोनों पैरों के बीच पहले ही काफी गैप था। ऐसे में असहाय स्मिथ गेंद को स्टंप की तरफ जाते हुए देखते रह गए। हालांकि वह खुशनसीब रहे कि गेंद स्टंप पर लगी नहीं। यह नजारा देख कर विकेटकीपर केएल राहुल समेत अन्य भारतीय खिलाड़ी भी हैरान रह गए।
इससे पहले भी बचे थे स्मिथ
इस गेंद से ठीक पहले भी स्टीव स्मिथ आउट होने से बचे थे। अक्षर पटेल की गेंद पर स्मिथ ने ऑन साइड में शॉट खेला था। यह गेंद सीधे पहुंची थी वरुण चक्रवर्ती के पास। शॉट खेलने के साथ स्मिथ रन के लिए आगे भ निकल आए थे। ऐसे में वरुण चक्रवर्ती के पास मौका था कि वह तेजी से थ्रो करके उन्हें रन आउट कर सकते थे। लेकिन वरुण गेंद को सफाई के साथ फील्ड नहीं कर पाए ऐसे में स्टीव स्मिथ रन आउट होने से बच गए।