IND vs AUS Virat Kohli Ka koi duplicate nhi hoga Ex Pakistan Cricketer Basit Ali Thinks Rohit Sharma is a lucky captain विराट का डुप्लीकेट नहीं होगा...पाकिस्तानी दिग्गज ने किसे दी नसीहत? रोहित को करार दिया खुशनसीब कप्तान, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs AUS Virat Kohli Ka koi duplicate nhi hoga Ex Pakistan Cricketer Basit Ali Thinks Rohit Sharma is a lucky captain

विराट का डुप्लीकेट नहीं होगा...पाकिस्तानी दिग्गज ने किसे दी नसीहत? रोहित को करार दिया खुशनसीब कप्तान

  • पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बासित अली ने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की शान में कसीदे पढ़े हैं। उन्होंने रोहित शर्मा को खुशनसीब कप्तान करार दिया।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानWed, 5 March 2025 01:46 PM
share Share
Follow Us on
विराट का डुप्लीकेट नहीं होगा...पाकिस्तानी दिग्गज ने किसे दी नसीहत? रोहित को करार दिया खुशनसीब कप्तान

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पहुंच चुकी है। भारत ने मंगलवार को दुबई में खेले गए सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से शिकस्त दी। ऑस्ट्रेलिया ने 265 रनों का टारगेट दिया, जिसे भारत ने विराट कोहली (98 गेंदों में 84) की पारी के दम पर चेज कर लिया। कोहली ने उस वक्त मोर्चा संभाला, जब टीम पर लड़खड़ाने का खतरा मंडरा रहा था। कोहली ने तीन अहम साझेदारियों की और कंगारुओं की उम्मीदों पर पानी फेरा। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने स्टार बल्लेबाज कोहली की शान में कसीदे पढ़े हैं। उन्होंने कहा कि कोहली का कभी कोई डुप्लीकेट नहीं होगा। बोसित ने रोहित को खुशनसीब कप्तान करार दिया।

बासित ने बुधवार को अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ''विराट कोहली क्या एक दिन में बन गए थे, नहीं। उन्होंने मेहनत की है। मेहनत के बाद भी इंसान आउट होता है तो थोड़ा सा निराश हो जाता है। हालांकि, कोहली और जुस्तजू करते हैं। वह इसीलिए किंग हैं। जब सेमीफाइनल में टीम को जरूरत थी तो उन्होंने परफॉर्म किया। इस तरह मैच जिताए जाते हैं। कोहली को कभी आपने यह कहते सुना है कि 'मैं नंबर वन हूं'। अगर वह जीरो पर आउट हो जाते हैं तो फील्डिंग में जान लगा देते हैं। वह कप्तान को मशवरा देते हैं। नजर आता है कि वह क्या कर रहे हैं? अगर टीम को सपोर्ट की जरूर होती है तो दर्शकों से तालियां बजवाते हैं।''

ये भी पढ़ें:चैंपियंस ट्रॉफी में 'रनों के राजा' बनेंगे कोहली, अब गेल के रिकॉर्ड की खैर नहीं

पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा, ''जिस टीम में विराट कोहली जैसे प्लेयर हो, वो हार तो सकती है मगर ज्यादा नहीं हारेगी। क्योंकि उन्हें परफॉर्मेंस लेना आता है। रोहित शर्मा कितने खुशनसीब कप्तान हैं कि वह विराट कोहली जैसा खिलाड़ी टीम में है।'' बासित ने युवा खिलाड़ियों को नसीहत देते हुए कहा, ''विराट कोहली का कोई डुप्लीकेट नहीं होगा। विराट जैसा कोई नहीं होगा, या तो उनसे कम होगा या फिर अच्छा होगा। अगर कोई यह सोचे कि मैं विराट जैसा हो जाऊं तो मत सोचना। विराट, रोहित, शुभमन गिल से अच्छा बनने के लिए मेहनत करना।'' भारत 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेला, जो दुबई में आयोजित होगा।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |