IND vs BAN Pitch Report Rohit Sharma Gautam Gambhir Big Challange Team India Playing XI रोहित-गंभीर के सामने कानपुर की पिच चुनने को लेकर चुनौती, अगर ऐसा हुआ तो प्लेइंग XI में करना होगा बदलाव, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs BAN Pitch Report Rohit Sharma Gautam Gambhir Big Challange Team India Playing XI

रोहित-गंभीर के सामने कानपुर की पिच चुनने को लेकर चुनौती, अगर ऐसा हुआ तो प्लेइंग XI में करना होगा बदलाव

  • कानपुर के क्यूरेटरों ने दूसरे टेस्ट के लिए दो पिच बनाई है। एक पारंपरिक काली मिट्टी की पिच है, तो दूसरी चेन्नई टेस्ट जैसी जो पहले दो दिन तेज गेंदबाजों को मदद करेगी। आखिरी फैसला रोहित-गंभीर लेंगे।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 26 Sep 2024 05:42 AM
share Share
Follow Us on
रोहित-गंभीर के सामने कानपुर की पिच चुनने को लेकर चुनौती, अगर ऐसा हुआ तो प्लेइंग XI में करना होगा बदलाव

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर के सामने 27 सितंबर से शुरू हो रहे इंडिया वर्सेस बांग्लादेश दूसरे टेस्ट की पिच को चुनने को लेकर बड़ी चुनौती होगी। हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार कानपुर के क्यूरेटरों ने भारत बनाम बांग्लादेश दूसरे टेस्ट के लिए दो पिच तैयार की है। रेव स्पोर्ट्स के अनुसार एक कानपुर की पारंपरिक काली मिट्टी की पिच है, जो स्पिनरों की मदद करने के लिए जानी जाती है। खेल आगे बढ़ने के साथ यह धीमी होती जाती है, लेकिन आम तौर पर पहले दो दिनों में बल्लेबाजी के लिए अच्छी होती है। वहीं दूसरी दूसरी पिच चेन्नई की पिच जैसी ही है, जहां पहले दो दिन तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी।

ये भी पढ़ें:टेस्ट प्लेयर तो गया भाड़ में...शान मसूद पर आगबबूला हुआ पाकिस्तानी दिग्गज,

बता दें, चेन्नई में पहले टेस्ट के दूसरे दिन 17 विकेट गिरे थे, जो इस मैदान पर एक दिन में अब तक गिरे सबसे ज्यादा विकेट हैं। पहली पारी में दोनों टीमों के शीर्ष क्रम को संघर्ष करते दिखा गया। अगर रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन के बीच सातवें विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी नहीं होती, तो भारत मुश्किल में पड़ सकता था।

कानपुर टेस्ट में अब किस तरह की पिच का इस्तेमाल होगा इस पर आखिरी फैसला कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच गौतम गंभीर की अगुआई वाली भारतीय टीम प्रबंधन की ओर से आने की संभावना है। बांग्लादेश के मजबूत स्पिन आक्रमण और उनके बल्लेबाजों की टर्निंग बॉल के खिलाफ अच्छी पकड़ को देखते हुए, चेन्नई जैसी पिच की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है, जिसमें भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकाशदीप खेलेंगे।

ये भी पढ़ें:रोहित को गेंदबाजी करने में क्यों होती है परेशानी? जोश हेजलवुड ने गिनाई खूबियां

लेकिन अगर गंभीर और रोहित पारंपरिक धीमी पिच का उपयोग करने का फैसला करते हैं, तो भारत अपनी XI में बदलाव करते हुए आकाशदीप की जगह बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव को शामिल कर सकता है।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, CSK Vs SRH, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |