IND vs AUS: अगर ऐसा किया, तो D/N टेस्ट हमारा, इरफान पठान ने बताया जीत का सीक्रेट फॉर्मूला
इरफान पठान का मानना है कि अगर डे-नाइट टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने शाम का समय अच्छे से निकाल लिया, तो यह टेस्ट मैच भी उसकी मुट्ठी में होगा।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 6 दिसंबर के एडिलेड ओवल मैदान पर डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जाना है। पांच मैचों की सीरीज का यह दूसरा टेस्ट मैच होगा और पिंक बॉल से खेला जाना है। कप्तान रोहित शर्मा की टीम में वापसी हो गई है और इसके अलावा शुभमन गिल भी फिट होकर टीम में वापसी करने के लिए तैयार हैं। गिल पर्थ टेस्ट मैच में चोट के चलते नहीं खेल पाए थे, वहीं रोहित शर्मा 15 नवंबर को दूसरी बार पिता बने थे, जिसके चलते वह पहला टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने कहा कि रोहित किसी भी ऑर्डर पर बैटिंग करने में सहज होंगे, क्योंकि वह अलग-अलग बैटिंग ऑर्डर पर खेलने उतरे हैं। इरफान पठान ने कहा कि रोहित शर्मा और गिल की वापसी से देवदत्त पडीक्कल और ध्रुव जुरेल का पत्ता कटेगा। इसके अलावा पठान ने यह भी कहा कि उनको लगता है कि केएल राहुल पारी का आगाज करेंगे। मैच से एक दिन पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेन्स में रोहित शर्मा ने भी डिक्लेयर कर दिया कि वह मिडिल ऑर्डर में खेलने उतरेंगे और केएल राहुल ही पारी का आगाज करेंगे।
इरफान पठान ने डे-नाइट टेस्ट मैच में जीत दर्ज करने का सीक्रेट फॉर्मूला टीम इंडिया को बताया है और कहा है कि अगर टीम इंडिया ने ऐसा कर लिया, तो डे-नाइट टेस्ट भारत की मुट्ठी में हो सकता है। इरफान पठान ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, ‘एक बात और जो बहुत ज्यादा जरूरी है, जिसको लेकर बात होती है। वह यह कि जब शाम होती है, तब एकदम से डे-नाइट टेस्ट में विकेट गिरते हैं। पिंक बॉल टेस्ट मैच में यह सबसे मुश्किल समय होता है और आप देखते हैं कि इस दौरान काफी विकेट गिरते हैं।’
इरफान ने आगे कहा, ‘अगर आप इस चीज को काउंटर कर लेते हैं, तो मुझे लगता है कि यह टेस्ट मैच पूरी तरह से हमारा हो जाएगा।’ भारत पर्थ टेस्ट 295 रनों से जीतकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है। टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से भी यह सीरीज काफी अहम है। क्योंकि इस सीरीज के रिजल्ट से पता चलेगा कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में किन दो टीमों का नाम फाइनल होगा।