IPL 2025 Captains list 7 teams announced these 3 teams including RCB have not announced his leader yet IPL 2025 की 7 टीमों के कप्तानों का ऐलान, RCB समेत इन 3 टीमों ने अभी तक नहीं की घोषणा, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025 Captains list 7 teams announced these 3 teams including RCB have not announced his leader yet

IPL 2025 की 7 टीमों के कप्तानों का ऐलान, RCB समेत इन 3 टीमों ने अभी तक नहीं की घोषणा

  • IPL 2025 के लिए अब तक 7 टीमों के कप्तानों का ऐलान हो चुका है, लेकिन RCB समेत 3 ऐसी टीमें हैं, जिनके कप्तान की घोषणा अभी तक नहीं हुई है। कप्तानों की लिस्ट में ऋषभ पंत का नाम शामिल हो गया है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 20 Jan 2025 03:55 PM
share Share
Follow Us on
IPL 2025 की 7 टीमों के कप्तानों का ऐलान, RCB समेत इन 3 टीमों ने अभी तक नहीं की घोषणा

IPL 2025 Captains list: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 18वें सीजन को शुरू होने में अभी करीब 2 महीने का समय बाकी है, लेकिन अभी तक 10 में 7 ही टीमों ने अपने कप्तानों का ऐलान किया है। अभी भी तीन टीमें ऐसी हैं, जिनके कप्तानों का अता-पता नहीं हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स सातवीं टीम बनी, जिसने आईपीएल 2025 के लिए अपनी टीम के कप्तान का ऐलान किया। एलएसजी ने ऋषभ पंत पर भरोसा जताया है, जो पहले दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर चुके हैं और आईपीएल के सबसे ज्यादा कीमत पर बिकने वाले खिलाड़ी हैं।

लखनऊ से पहले पंजाब किंग्स ने अपनी टीम के कप्तान की घोषणा की थी। पीबीकेएस ने श्रेयस अय्यर को कप्तान बनाया था, जो पिछले साल कोलकाता नाइट राइडर्स यानी केकेआर के कप्तान थे और उन्होंने टीम को ट्रॉफी भी जिताई थी। वहीं, पांच टीमों के कप्तान वही हैं, जो आईपीएल 2024 में थे। इनमें मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या, चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़, गुजरात टाइटन्स के कप्तान शुभमन गिल, राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन और सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस का नाम शामिल है।

ये भी पढ़ें:ऋषब पंत बने LSG के नए कप्तान, संजीव गोयनका ने बताया क्यों जताया भरोसा?

वहीं, अगर बात करें कि किन टीमों के पास अभी भी कप्तान नहीं है या कप्तान की घोषणा नहीं हुई है तो इनमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु यानी आरसीबी, दिल्ली कैपिटल्स और मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स का नाम शामिल है। बेंगलुरु, दिल्ली और कोलकाता की टीम का कप्तान कौन होगा, ये अभी भी स्पष्ट नहीं है। इसके पीछे का कारण यह है कि आरसीबी के पास विराट कोहली के अलावा कोई और बड़ा चेहरा नजर नहीं आता। इसके अलावा केकेआर के पास पिछला कप्तान नहीं है। वहीं, दिल्ली शायद केएल राहुल पर भरोसा ना जताए। दिल्ली में तो ड्यूल कैप्टेंसी की बात भी सामने आ रही है कि सीजन में दो कप्तान हो सकते हैं, क्योंकि टीम के दो मालिक हैं और इस बार दोनों एकमत नजर कम ही आए। केकेआर अजिंक्य रहाणे को कप्तानी सौंप सकती है।

IPL 2025 के कप्तानों की लिस्ट

मुंबई इंडियंस - हार्दिक पांड्या

चेन्नई सुपर किंग्स - रुतुराज गायकवाड़

राजस्थान रॉयल्स - संजू सैमसन

सनराइजर्स हैदराबाद - पैट कमिंस

गुजरात टाइटन्स - शुभमन गिल

पंजाब किंग्स - श्रेयस अय्यर

लखनऊ सुपर जायंट्स - ऋषभ पंत

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - ऐलान होना बाकी

दिल्ली कैपिटल्स - ऐलान होना बाकी

कोलकाता नाइट राइडर्स - ऐलान होना बाकी

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, LSG vs DC, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |