Rishabh Pant Named LSG Captain ahead of IPL 2025 Lucknow Super Giants Owner Sanjiv Goenka Reveals Reason ऋषभ पंत बने LSG के नए कप्तान, गोयनका ने बताया क्यों जताया भरोसा? बड़ी भविष्यवाणी भी कर डाली, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rishabh Pant Named LSG Captain ahead of IPL 2025 Lucknow Super Giants Owner Sanjiv Goenka Reveals Reason

ऋषभ पंत बने LSG के नए कप्तान, गोयनका ने बताया क्यों जताया भरोसा? बड़ी भविष्यवाणी भी कर डाली

ऋषभ पंत लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के नए कप्तान बन गए हैं। एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका ने बताया कि 'सबसे कीमती' प्लेयर को क्यों कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी?

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानMon, 20 Jan 2025 02:48 PM
share Share
Follow Us on
ऋषभ पंत बने LSG के नए कप्तान, गोयनका ने बताया क्यों जताया भरोसा? बड़ी भविष्यवाणी भी कर डाली

भारत के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को आईपीएल 2025 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का नया कप्तान नियुक्त किया गया है। पंत को कप्तान बनाने की घोषणा सोमवार को एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका ने की। पंत को एलएसजी ने मेगा ऑक्शन में 27 करोड़ रुपये में खरीदा था। वह आईपीए इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर हैं। गोयनका ने पंत पर भरोसा जताने की वजह भी बताई। उन्होंने कहा कि पंत में एक जबर्दस्त लीडर है। वह आईपीएल के सबसे बेहतरीन कप्तान बन सकते हैं।

‘ऋषभ पंत एक जन्मजात लीडर’

स्टार स्पोर्ट्स पर पंत के साथ कार्यक्रम में आए गोयनका कहा कि दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) ने जब पंत को रिलीज किया, तभी से उनकी नजर विकेटकीपर पर थी। उन्होंने कहा कि वह पंत को हर हाल में अपनी टीम में शामिल करना चाहते थे। डीसी ने नीलामी में पंत को लेकर दिलचस्पी दिखाई थी लेकिन लखनऊ ने अंत तक हार नहीं मानी। गोयनका ने कहा, "मुझे ऋषभ पंत में एक जन्मजात लीडर दिखता है। मेरे नजरिए में वह शायद आईपीएल का अब तक का सर्वश्रेष्ठ कप्तान होगा।"

ये भी पढ़ें:सिडनी में ऋषभ 'पंती' का जवाब नहीं, 29 गेंदों में फिफ्टी जड़कर रचा नया कीर्तिमान

गोयनका ने की बड़ी भविष्यवाणी

गोयनका ने एक बड़ी भविष्यवाणी भी कर डाली है। उन्होंने कहा, “लोग अभी आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों की लिस्ट में सिर्फ माही और रोहित का जिक्र करते हैं लेकिन लिखकर रख लीजिए 10-12 साल बाद लिस्ट में माही, रोहित और ऋषभ पंत होंगे।” एमएस धोनी और रोहित शर्मा संयुक्त रूप से आईपीएल के सबसे सफल कप्तान हैं। धोनी के नेतृत्व में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने पांच और रोहित की कप्तानी में मुंबई इंडियंस (एमआई) ने पांच-पांच ट्रॉफी जीतीं।

ये भी पढ़ें:मैं आजादी चाहता हूं... राहुल की LSG से क्यों अलग हुई राहें? खुद किया खुलासा

पंत का बतौर कप्तान ऐसा रिकॉर्ड

पंत लखनऊ से पहले डीसी का हिस्सा थे। वहीं, एलएसजी की कमान तीन सीजन में केएल राहुल ने संभाली, जो अब डीसी में हैं। एलएसजी ने 2022 में आईपीएल डेब्यू करने के बाद तीन सीजन में से दो में प्लेऑफ में जगह बनाई थी। बता दें कि पंत ने 2016 में दिल्ली फ्रेंचाइजी की ओर से ही आईपीएल डेब्यू किया था। उन्होंने आईपीएल में अभी तक 111 मैचों में 35.31 की औसत से 3284 रन बनाए है, जिसमें एक सेंचुरी और 18 अर्धशतक शामिल हैं। पंत ने 43 आईपीएल मैचों में कप्तानी की है, जिसमें 23 जीते और 19 गंवाए। एक मैच टाई रहा।

ये भी पढ़ें:ऋषभ पंत हमेशा दिल्ली कैपिटल्स में रहोगे...DC के मालिक ने ये क्या कह दिया?

LSG आईपीएल 2025 फुल स्क्वॉड

ऋषभ पंत (कप्तान), निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, मोहसिन खान, आयुष बडोनी, डेविड मिलर, एडेन मारक्रम, मिशेल मार्श, अवेश खान, अब्दुल समद, आर्यन जुयाल, आकाश दीप, शाहबाज अहमद, युवराज चौधरी, राजवर्धन हंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, मैथ्यू ब्रीट्जके, हिम्मत सिंह, एम. सिद्धार्थ, दिग्वेश सिंह, आकाश सिंह, शमर जोसेफ, प्रिंस यादव।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |