Rishabh Pant will always be in Delhi Capitals DC owner Parth Jindal Share emotional Post For Keeper after IPL Auction ऋषभ पंत हमेशा दिल्ली कैपिटल्स में रहोगे...DC के मालिक ने ये क्या कह दिया? सपोर्ट करेंगे मगर एक शर्त, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rishabh Pant will always be in Delhi Capitals DC owner Parth Jindal Share emotional Post For Keeper after IPL Auction

ऋषभ पंत हमेशा दिल्ली कैपिटल्स में रहोगे...DC के मालिक ने ये क्या कह दिया? सपोर्ट करेंगे मगर एक शर्त

  • Parth Jindal on Rishabh Pant: दिल्ली कैपिटल्स (DC) के सह-मालिक पार्थ जिंदल ने ऋषभ पंत के लिए इमोशनल पोस्ट शेयर की है। डीसी और पंत का साथ छूट गया है। पंत अब लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा बन गए हैं।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानTue, 26 Nov 2024 03:00 PM
share Share
Follow Us on
ऋषभ पंत हमेशा दिल्ली कैपिटल्स में रहोगे...DC के मालिक ने ये क्या कह दिया? सपोर्ट करेंगे मगर एक शर्त

दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) और स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत की राहें अलग हो गई हैं। पंत अब लखनऊ सुपर जांयट्स (एलएसजी) के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। लखनऊ ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में पंत पर 27 करोड़ रुपये की ऐतिहासिक बोली लगाई। वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन चुके हैं। पंत ने साल 2016 में दिल्ली फ्रेंचाइजी की ओर से आईपीएल डेब्यू किया था। तब डीसी का नाम दिल्ली डेयरडेविल्स था। 27 वर्षीय पंत ने डीसी से अलग होने पर मंगलवार को भावुक पोस्ट साझा की थी। विकेटकीपर की पोस्ट के बाद डीसी के सह-मालिक पार्थ जिंदल ने इमोशनल पोस्ट शेयर की है। उन्होंने कहा कि वह हमेशा पंत को सपोर्ट करते रहेंगे मगर एक शर्त के साथ। जिंदल ने कहा कि पंत जब दिल्ली के खिलाफ खेलेंगे, तब वह उन्हें चीयर नहीं करेंगे। उन्होंन साथ ही भविष्य में पंत के फिर से डीसी से जुड़ने की उम्मीद जताई।

'ऋषभ पंत हमेशा दिल्ली कैपिटल्स में रहोगे'

पार्थ जिंदल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स पर लिखा, ''ऋषभ पंत तुम मेरे छोटे भाई हो और हमेशा रहोगे। मैं तुम्हें दिल से प्यार करता हूं। मैंने यह सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश की कि तुम खुश रहो और तुम्हारे साथ अपने परिवार की तरह व्यवहार किया। तुम्हें जाते हुए देखकर मुझे बहुत दुख हो रहा है और मैं इसे लेकर बहुत इमोशनल हूं। तुम हमेशा दिल्ली कैपिटल्स में रहोगे और मुझे उम्मीद है कि एक दिन हम फिर से जुड़ेंगे। हर चीज के लिए शुक्रिया ऋषभ और याद रखना कि हम हमेशा तुमसे प्यार करेंगे। अच्छा खेलो चैम्प, दुनिया तुम्हारे कदमों में है। दिल्ली कैपिटल्स में हम सभी की तरफ से शुभकामनाएं। जब तुम डीसी के खिलाफ खेलोगे, उसके अलावा मैं हमेशा तुम्हारा चीयर करूंगा और तुम्हारे लिए बेस्ट की उम्मीद करूंगा।''

पंत को आईपीएल ऑक्शन से पहले दिल्ली ने रिटेन नहीं किया था। पहले लगा पंत खुद नहीं चाहते होंगे रिटेन होना या फिर पैसों को लेकर बात नहीं बनी होगी। हालांकि पंत ने बाद में क्लियर कर दिया था कि मसला पैसों का नहीं था। पंत को डीसी छोड़ने का बेहद दुख है, जिसका अंदाजा उनकी पोस्ट से लग रहा है। पंत ने इमोशनल वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘दिल्ली कैपिटल्स के साथ सफर शानदार से कम नहीं रहा। मैदान के रोमांच से लेकर उसके बाहर के मजेदार पलों तक, मैं उस तरह से ग्रो किया हूं जिसकी मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी।''

उन्होंने आगे कहा, ''मैं यहां एक टीनएजर के तौर पर आया था और हम पिछले नौ सालों में एक साथ बढ़े हैं। जिस एक चीज ने इस पूरे सफर को सबसे ज्यादा यादगार बनाया है, वह आप हैं, द फैंस… आपने मुझे गले लगाया, मेरा हौसला बढ़ाया और मेरी जिंदगी के सबसे कठिन दौर में से एक में मेरे साथ खड़े रहे। जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ता हूं, मैं आपके प्यार और सपोर्ट को अपने दिल में रखता हूं। जब भी मैं मैदान पर उतरूंगा तो आपका मनोरंजन करने के लिए तैयार रहूंगा। मेरा परिवार बनने और इस सफर को इतना खास बनाने के लिए धन्यवाद।''