IPL 2025 Glenn Phillips Says If I had all the money in the world I would rather be a pilot than a cricketer दुनिया का सारा पैसा...अगर ऐसा होता तो ग्लेन फिलिप्स कभी नहीं बनते क्रिकेटर, जुबां पर आई दिल की बात, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025 Glenn Phillips Says If I had all the money in the world I would rather be a pilot than a cricketer

दुनिया का सारा पैसा...अगर ऐसा होता तो ग्लेन फिलिप्स कभी नहीं बनते क्रिकेटर, जुबां पर आई दिल की बात

  • न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स की जुबां पर दिल की बात आ गई है। फिलिप्स ने कहा कि अगर उनके पास दुनिया का सारा पैसा होता तो वह क्रिकेटर नहीं बनते।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानTue, 25 March 2025 06:38 PM
share Share
Follow Us on
दुनिया का सारा पैसा...अगर ऐसा होता तो ग्लेन फिलिप्स कभी नहीं बनते क्रिकेटर, जुबां पर आई दिल की बात

अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और मुश्किल कैच लपकने के कारण विश्व क्रिकेट में अपनी खास पहचान बनाने वाले न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स का कहना है कि अगर उनके पास दुनिया का सारा पैसा होता तो वह क्रिकेटर के बजाय पायलट बनना पसंद करते।

फिलिप्स को उड़ान भरना जुनून की हद तक पसंद है और जब उनसे इसके बारे में पूछा गया तो आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस (जीटी) की तरफ से खेल रहे इस ऑलराउंडर ने पीटीआई से कहा, ‘‘यह मेरा बहुत बड़ा जुनून है। अगर मैं क्रिकेट नहीं खेल रहा होता और मेरे पास दुनिया का सारा पैसा होता, तो ईमानदारी से कहूं तो शायद मैं एक पायलट बन गया होता। मुझे हवा में तैरना पसंद है।’’

ये भी पढ़ें:भारत से कौन-सी 'दुश्मनी' निकाल रहे फिलिप्स? अब उड़ते हुए गिल का तोड़ा दिल

दक्षिण अफ्रीका में जन्मा यह 28 वर्षीय क्रिकेटर न्यूजीलैंड की तरफ से तीनों प्रारूप में खेलता है। वह दो सीट वाला सेसना 152 विमान उड़ा चुके हैं लेकिन क्रिकेट में व्यस्त होने के कारण वह अपने इस शौक को पूरा नहीं कर पाते हैं। फिलिप्स को विश्व क्रिकेट में सबसे चपल क्षेत्ररक्षक माना जाता है। हाल में समाप्त हुई चैंपियंस ट्रॉफी में उन्होंने हवा में लहराते हुए मुश्किल कैच लेने की अपनी अद्भुत क्षमता का शानदार परिचय दिया था। उन्होंने इसी तरह से विराट कोहली का कैच लेकर भारतीय बल्लेबाज को हतप्रभ कर दिया था।

ये भी पढ़ें:रोहित, गिल, यशस्वी या राहुल...IPL 2025 में कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन?

फिलिप्स ने इस बारे में कहा, ‘‘मुझे लगता है कि इसमें निश्चित रूप से एक बड़ा हिस्सा है जो गति और चपलता के नजरिए से आनुवंशिकी पर निर्भर करता है। इसलिए, मुझे लगता है कि आप कह सकते हैं कि यह थोड़ा हद तक मेरी नैसर्गिक प्रतिभा से जुड़ा है लेकिन आखिर में आप अपने कौशल और प्रतिभा के दम पर ही आगे बढ़ते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसका दूसरा पहलू मेरी कड़ी मेहनत और अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रयास करना है। इसलिए अगर मैं कैच छोड़ता हूं तो इसका मतलब यह नहीं है कि मैंने अपनी तरफ से प्रयास नहीं किया।’’

ये भी पढ़ें:नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सिराज ने ढूंढा ये फायदा, बोले- बहुत सी चीजों के पीछे…

अपने सर्वश्रेष्ठ कैच के बारे में पूछे जाने पर फिलिप्स ने कहा, ‘‘मैं शायद टी20 विश्व कप (2022) में सिडनी में मार्कस स्टोइनिस के कैच को सबसे ऊपर रखूंगा। वह काफी अच्छा कैच था। मैं मैदान के बड़े हिस्से को कवर करके गोता लगाकर वह कैच लिया था।’’

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, LSG vs DC, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |